भारत में विकसित वैक्सीन की खुराक लेने के कुछ रोज बाद विज के कोरोना संक्रमित होने की हुई थी पुष्टि
हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री विज का मेदांता-द मेडिसिटी अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है
न्यूज डेक्स हरियाणा
गुरुग्राम, 17 दिसंबर। हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का मेदांता-द मेडिसिटी अस्पताल के आईसीयू में कोविड-19 का इलाज चल रहा है। अस्पताल द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में डॉ. ए.के. दुबे, चिकित्सा अधीक्षक, मेदांता-द मेडिसिटी ने बताया कि प्रोटोकॉल के अनुसार विज के स्वास्थ्य की जांच की गई है और परिणाम संतोषजनक है। विज की हालत स्थिर है और उनके स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण मापदंड सामान्य हैं। डॉक्टरों की एक टीम ने सुबह उनके स्वास्थ की जांच की है और वे उन देखरेख में आराम कर रहे हैं।
काबिलेगौर है कि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पांच दिसंबर को कोरोना संक्रमित पाये गये थे,जबकि इससे कुछ दिन पहले ही स्वास्थ्य मंत्री विज को भारत बायोटेक द्वारा विकसित की जा रही स्वदेशी कोरोनावायरस की वैक्सीन Covaxin की खुराक दी गई थी,क्योंकि विज ने ही स्वयं को तीसरे चरण में हो रहे परीक्षण में वॉलंटियर बनने की पेशकश की थी। इसके बाद उन्हें 20 नवंबर को वैक्सीन की खुराक दी गई थी और 15 वें दिन जांच के दौरान स्वास्थ्य मंत्री कोरोना संक्रमित पाये गये थे। तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें पीजीआईएमस रोहतक में दाखिल कराया गया था,यहां रविवार को तबीयत में सुधार नहीं होने का करण उन्हें मेदांत मेडिसिटी गुरुग्राम में शिफ्ट किया गया था।