विश्व संवाद केंद्र की ओर से श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में हुई प्रतियोगिताएं
न्यूज डेक्स संवाददाता
जगाधरी। विश्व संवाद केंद्र हरियाणा की ओर से श्रीराम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय रामोत्सव रिपोर्टिंग प्रतियोगिता हुई। जिसमें प्रतिभागियों ने फोटोग्राफी, विडियो व रील मेकिंग व न्यूज पेपर रिपोर्ट राइर्टिंग में भाग लिया। विजेता प्रतिभागियों को हरियाणा प्रांत के कार्यवाह प्रताप द्वारा 18 फरवरी को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस जगाधरी में सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी जिला प्रचार प्रमुख रजनी प्रकाश ने दी।
रजनी प्रकाश ने बताया कि प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा से निमित कार्यक्रमों की झलक प्रस्तुत की। निर्णायक मंडल में जिला कार्यवाह राकेश नंदगढ, सह जिला कार्यवाह राकेश डारपुर व जिला प्रचारक योगेश शामिल रहे। जिला संघ चालक डॉ रमेश धारीवाल ने परिणाम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया। जिसमें फोटोग्राफी, विडियो व रीले मेकिंग तथा न्यूज पेपर रिपोर्ट शामिल रही। प्रत्येक श्रेणी में तीन-तीन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। जिसमें पहला पुरस्कार 1100 रूपये, दूसरा पुरस्कार 750 रूपये व तृतीय पुरस्कार 500 रूपये निर्धारित किया गया है। सभी प्रतिभागियों को विश्व संवाद केंद्र की ओर से सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाएंगे।
फोटोग्राफी प्रतियोगिता का परिणाम
गांव प्रतापनगर निवासी संजीव चनालिया ने पहला, गौमती गली जगाधरी निवासी अनन्या ने दूसरा तथा राजपुतान गली हनुमान गेट निवासी प्रियांश विग ने तीसरा स्थान अर्जित किया। विडियो व रील मेकिंग प्रतियोगिता में केबी एस्टेट जगाधरी निवासी अर्थव गुप्ता ने पहला, गौमती गली जगाधरी निवासी अनन्या ने दूसरा तथा गौमती मोहल्ला जगाधरी निवासी अनुभव सहल ने तीसरा स्थान अर्जित किया। न्यूज पेपर रिपोर्ट लेखन में गौरी शंकर काालेनी निवासी शैलजा रानी ने पहला, रादौर के गांव कांजनू निवासी दिवांशी ने दूसरा तथा गांव पैंसल निवासी खुशबु ने तीसरा स्थान अर्जित किया।