डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी पदाधिकारियों को चुनावी वर्ष के लिए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़, । जननायक जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव और संगठन मजबूती की दिशा में शनिवार को एक अहम बैठक की। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली में पार्टी पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दो घंटे तक चली इस बैठक में लोकसभा चुनाव, संगठनात्मक नियुक्तियों समेत कई विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, वरिष्ठ नेता डॉ केसी बांगड़, राजेंद्र लितानी, राज्य मंत्री अनूप धानक सहित चेयरमैन, विधायक, पूर्व विधायक, सभी जिला अध्यक्ष, विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी-प्रदेशाध्यक्ष आदि मौजूद रहे।
जेजेपी की बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर विशेष तौर पर चर्चा की गई और सभी से विचार लिए गए। लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी द्वारा लोकसभा स्तर पर रैलियां करने पर चर्चा हुई और सभी जिलों और हलकों में चुनाव कार्यालय खोले जाने के बारे में रिपोर्ट ली गई। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जेजेपी ने फतेहाबाद, उचाना, नारनौल, दादरी, डबवाली, सिरसा और भिवानी में चुनाव कार्यालय खोल दिए है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पार्टी पदाधिकारियों को कहा कि अन्य जगहों पर भी कार्यालय खोलने के काम को गति दें और मजबूती से चुनाव तैयारियों में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले संगठन की मजबूती के अहम मायने होते है इसलिए पार्टी पदाधिकारी 28 फरवरी तक संगठन निर्माण के कार्य को भी पूरा करें ताकि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में इसका फायदा पार्टी को मिले। इस अवसर पर जेजेपी विधायक रामकरण काला, विधायक अमरजीत ढांडा, पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, वरिष्ठ नेता बृज शर्मा, महिला प्रदेश अध्यक्ष शीला भ्याण, बदरुद्दीन सहित अनेक वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।