छठी नवी और ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश के लिए गीता निकेतन आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा हुई
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
रविवार । गीता निकेतन आवासीय विद्यालय कुरुक्षेत्र में सत्र 2024 -25 में नव प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन हुआ। विद्यालय प्राचार्य नारायण सिंह ने बताया कि विद्यालय की छठी, नवी और ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश के लिए लगभग 13 राज्यों से विद्यार्थी आए जिनमें हरियाणा के 18 जिलों के विद्यार्थियों के अलावा पंजाब, हिमाचल ,जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार एवं पूर्वोत्तर राज्यों सहित दिल्ली आदि राज्यों से सैकड़ो विद्यार्थियों ने प्रवेश के लिए परीक्षा दी ।ज्ञातव्य है कि गीता निकेतन आवासीय विद्यालय, विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के मार्गदर्शन में संचालित विद्यालय है। विद्यालय की स्थापना 21 जनवरी 1973 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दूसरे सरसंघचालक माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर श्री गुरुजी ने भारतीय जीवन मूल्यों की शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से की थी। अपने स्थापना काल से ही यह विद्यालय शिक्षा मानचित्र पर अपना विशेष स्थान बनाये हुए है इस विद्यालय के पूर्व छात्र समाज में अनेक प्रतिष्ठित पदों पर विराजमान हैं विद्यालय में शिक्षा के साथ साथ संस्कारों पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है ।प्राचार्य नारायण सिंह ने बताया कि राज्यों के शिक्षा बोर्ड की परिक्षाओं एवं किसान आंदोलन के चलते अथवा अन्य कारणों से भी जो छात्र इस प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए उनके लिए आगामी 17 मार्च को एक और प्रवेश परीक्षा का अवसर दिया गया है ।