हरियाणवी पणिहारी और प्रयागराज के ढेड़िया नृत्य से कलाकारो ने बांधा समां
बसंत उत्सव में उत्तरप्रदेश के कलाकारों ने मोहा दर्शकों का मन, झूमर, ढेड़िया और पूर्वी नृत्य की दी दमदार प्रस्तुतियां
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। भगवान राम, लक्ष्मण और सीता चौदह वर्ष के वनवास के बाद रावण वध करके जब अयोध्या लौट रहे थे तो अयोध्यावासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। अयोध्या की महिलाओं ने श्रीराम के स्वागत में मिट्टी के घड़े पर दीया रखकर नृत्य किया और भगवान राम की नजर उतारी। अयोध्या की महिलाओ द्वारा किया गया ये नृत्य ढेडिया कहलाया। उसी नृत्य की झलक हरियाणा कला परिषद द्वारा कला कीर्ति भवन में चल रहे बसंत उत्सव के सातवें दिन आयोजित कार्यक्रम में दिखी। प्रत्येक दिन हरियाणा कला परिषद द्वारा हरियाणा के लोक कलाकारों के साथ-साथ विभिन्न प्रदेशों के कलाकारों को आमंत्रित कर बसंत उत्सव मनाया गया। इसी कड़ी में सातवां दिन उत्तर प्रदेश के नाम रहा। जिसमें प्रयागराज से आनंद किशोर के दल द्वारा उत्तर प्रदेश के लोकनृत्य प्रस्तुत किये गए। इस मौके पर संस्कार भारती कुरुक्षेत्र ईकाई के अध्यक्ष डा. अशोक शर्मा मुख्यअतिथि के रुप में पहुंचे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यअतिथि अशोक शर्मा तथा हरियाणा कला परिषद के निदेशक नागेंद्र शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। वहीं मुख्यअतिथि तथा दर्शकों का स्वागत करते हुए नागेंद्र शर्मा ने कहा कि हरियाणा कला परिषद का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की कला और संस्कृति का विस्तार करना है, जिसकी पूर्ति करते हुए कला परिषद द्वारा लोक कलाकारों को अवसर दिया जा रहा है।