कैथल के जिला के गांव करोड़ा वासी राजाराम कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो में है कंडक्टर
न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़, 17 दिसंबर। हरियाणा रोडवेज के परिचालक से दो किलो चरस के अलावा फतेहाबाद, सिरसा और जिले से मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 145 किलोग्राम 500 ग्राम डोडा चूरापोस्त बरामद किया है। यह जानकारी हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने दी। बताया गया है कि कुरुक्षेत्र जिला के लाडवा क्षेत्र में इंद्री चौक पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जिला कैथल के गांव करोड़ा वासी राजाराम को दो किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। इस चरस की कीमत करीब दो लाख रुपये बताई गई है। राजाराम पिछले 10 वर्षों से हरियाणा रोडवेज में कंडक्टर के पद पर कार्यरत है और कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो में काम कर रहा है। वह यमुनानगर से कुरुक्षेत्र की ओर आ रही बस में सवार होकर आ रहा था,रास्ते में एनसीबी की टीम ने गुप्त सूचना पर उसे लाडवा के इंद्री चौक पर चरस सहित काबू कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता ने यह भी बताया कि इसी तरह की कार्रवाई में फतेहाबाद और सिरसा में भी हुई। फतेहाबाद में जब एक पुलिस टीम गश्त के दौरान सनियाना बस अड्डे के पास पहुंची तो देखा कि गांव चमारखेड़ा रोड पर तीन युवक जीप से एक कार में कोई सामान लोड कर रहे थे। पुलिस को देखते ही इन युवकों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कार सवार दोनों युवकों को कुछ ही दूरी पर काबू कर लिया। हालांकि इनकी जीप अनियंत्रित होकर खेतों में उतर गई और उसका चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें रखे 5 कट्टों में 100 किलो 500 ग्राम कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान जिला हिसार के सोनू और ढाणी जल्लोपुर निवासी संजय उर्फ संजू के रूप में हुई। एक अन्य घटना में सिरसा जिले से अपराध जांच एजेंसी की टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव पोहडक़ा क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सामने से आ रहे कार सवार युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुडक़र भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त कार सवार युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 45 किलोग्राम डोडा चूरापोस्त बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पोहडक़ा निवासी अमरजीत के रूप में हुई है ।
आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि ड्रग पेडलिंग में शामिल अन्य लोगों के नामों का पता लगाकर उन पर भी शिकंजा कसा जा सके।