NEET/JEE (MAIN +ADVANCED )CUET/ NDA /OLYMPIAD की तैयारी का मौका
एसएमबी गीता स्कूल की बड़ी पहल,स्कूल प्राचार्य अनिल कुलश्रेष्ठ ने दी जानकारी
एसएमबी गीता स्कूल प्रबंधन समिति और जेनेसिस के प्रयासों से विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के मिलेंगे स्वर्णिम अवसर
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।हरियाणा के प्रतिष्ठित स्कूल श्रीमद्भगवदगीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुरुक्षेत्र में छात्रों के स्वर्णिम एवं सुरक्षित भविष्य प्रबंधन समिति ने आगामी सत्र 2024 -25 से निर्णय लिया है कि शिक्षा के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं NEET/JEE (MAIN+ADVANCED)CUET/NDA/OLYMPIAD की भी तैयारी भी यहां होगी।विद्यालय ने इस कार्य के लिए जेनेसिस क्लासेस के साथ मिलकर काम करने की योजना तैयार की है इसके अंतर्गत छात्रों को जेनेसिस के अनुभवी शिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि आरम्भ से ही शिक्षा के क्षेत्र में हमारा विद्यालय नए-नए कीर्तिमान स्थापित करता रहा है विद्यालय के छात्रों को कॉम्पिटेटिव एक्जाम में किस स्किल के द्वारा एग्जाम अटेम्प्ट करना चाहिए इस प्रकार की परीक्षाओं के लिए जेनेसिस क्लासेस छात्रों को तैयार करेगी ।जेनेसिस संस्थान के द्वारा बहुत अच्छे और योग्य टीचरों की सिलेक्शन करके इस प्रकार के कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी करवाई जाती है हमारे विद्यालय में हॉस्टल फैसिलिटी है यहां पर 200 छात्रों के रहने की व्यवस्था है एक pg में रहना और हॉस्टल में रहने में बड़ा अंतर है हॉस्टल में स्वास्थ्यवर्धक भोजन, अच्छा विद्यालय परिसर, अच्छी शिक्षा का स्तर व उनकी हॉस्टल के वार्डन व अन्य हॉस्टल के कर्मचारियों द्वारा अच्छी देखभाल व सुरक्षा की जाती है पीजी में यह सब चीजे उपलब्ध नहीं रहती।
उन्होंने बताया कि बच्चों की इन सभी परेशानियों को दूर करने की यह एक विशेष प्रकार की योजना का कार्यक्रम इस स्तर से हम प्रारंभ कर रहे हैं यह विद्यालय 10 एकड़ में फैला हुआ है और सभी सुविधाओं से संपन्न है विद्यालय में खेल का मैदान, कंप्यूटर लैब, केमिस्ट्री लैब, फिजिक्स लैब गणित लैब ,लाइब्रेरी व अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध है ।हमारे विद्यालय के छात्र देश विदेश में शीर्ष पदों पर अपनी सेवाएं देकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे रहे हैं। अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा की गीता विद्यालय विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की प्रेरणा से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है।उन्होंने बताया कि जेनेसिस क्लासेस अपने संस्थान में जितनी फीस लेती है गीता विद्यालय के छात्रों से उससे लगभग आधी फीस लेकर यह सुविधा विद्यालय परिसर में ही उपलब्ध करवाएंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अशोक रोशा ने कहा जेनेसिस क्लासेस विद्यालय में शुरू करना का उद्देश्य छात्रों को कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी करवाना व उनका सर्वांगीण विकास करना है छात्रों को एक ही परिसर में यह सभी सुविधाएं देना व उनका कम समय में ज्यादा विकास करना है उन्होंने बताया कि यह विद्यालय 1946 में परम पूजनीय गुरु जी के द्वारा स्थापित किया गया हैं हमारे विद्यालय के 5 छात्र पुलिस के मुख्य पदों डीजीपी स्तर पर, 3 छात्र मेजर जनरल के पदों पर, तीन जिलों के उपायुक्त, 2 विश्वविद्यालय के कुलपति, एनआईटी में 10 प्रोफेसर व अनेक ख्याति प्राप्त डॉक्टर, इंजीनियर व अन्य बड़े-बड़े पदों पर आसीन है।
ऐसे ही निरंतर बनी रहे इस उद्देश्य से गीता विद्यालय ने जेनेसिस संस्थान के साथ बच्चों को विद्यालय परिसर में सुविधा देने का निर्णय लिया इस अवसर पर जेनेसिस क्लासेस के डायरेक्टर जितेंद्र अहलावत ने बताया की जेनेसिस क्लासेस का आधार शिक्षा और संस्कार देना है गीता विद्यालय की ख्याति देश विदेश में है इस विद्यालय के छात्र पूरे देश में राष्ट्र निर्माण के कार्य में लगे हुए हैं समान विचार होने के कारण इस संस्था से हम जुड़े हैं इस अवसर पर जेनेसिस क्लासेस की फैकल्टी विद्यालय में उपस्थित रही।