भारतीय चित्र साधना के कार्यालय में हुई व्यवस्था प्रमुखों और वालंटियर की बैठक
बैठक के साथ व्यवस्था प्रमुखों ने की कार्यक्रम की रिहर्सल,300 से ज्यादा वालंटियर देंगे सेवाएं
रेड बिशप में 133 फिल्मों के प्रदर्शन के लिए,बनाए जा रहे हैं चार थिएटर
पांचवें चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल का भव्य अवार्ड शो होगा इंद्रधनुष सभागार में
एनडी हिंदुस्तान संवाददाता
पंचकूला।तीन दिवसीय पांचवें चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। आयोजन समिति ने सभी व्यवस्था प्रमुखों के अलावा वालंटियर के साथ बैठक सेक्टर दो स्थित भारतीय चित्र साधना के कार्यालय समर्पण भवन में की। बैठक के उपरांत भारतीय चित्र साधना के पदाधिकारियों और व्यवस्था प्रमुखों ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। पंचकूला में 23 से 25 फरवरी तक आयोजित किए जा रहे पांचवें चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल की आयोजन समिति के सचिव सुरेंद्र यादव ने बताया किर इस मेगा इवेंट की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक के साथ साथ व्यवस्था प्रमुखों की रिहर्सल रखी गई थी। इस मौके पर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गए।
उन्होंने बताया कि हरियाणा में यह पहला अखिल भारतीय स्तर का बड़ा फिल्म फेस्टिवल होगा,जिसमें भारतीय सिनेमा जगत की गई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। कार्यक्रम का उद्घाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे,जबकि समापन अवसर और अवार्ड समारोह में बतौर मुख्यातिथि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शिरकत करेंगे।इसके अलावा राजनीति और अलग अलग क्षेत्रों के कई दिग्गज तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल में पहुंचेंगे।इसी के मद्देनजर सभी व्यवस्था प्रमुखों में शामिल अतिथि व्यवस्था,आवास व्यवस्था कार्यालय व्यवस्था,चिकित्सालय व्यवस्था,यातायात व्यवस्था,सुरक्षा व्यवस्था,मीडिया व्यवस्था,सोशल मीडिया,शिक्षण संस्थान संपर्क,मास्टर क्लास व्यवस्था,मंचीय कार्य व्यवस्था के अलावा मीडिया सेंटर के प्रबंधों को लेकर बैठक में चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में 300 से ज्यादा वालंटियर अलग अलग सेवाओं में जुटेंगे।आयोजन की सफलता के लिए हर बिंदु पर बैठक में विचार विमर्श किया गया।पंचकूला स्थित हरियाणा पर्यटन विभाग के रेड बिशप कांप्लेक्स में आयोजन के दौरान पार्किंग और अन्य आवश्यक प्रबंध किए हैं,ताकि अतिथियों और कार्यक्रम में प्रतिभागियों के अलावा जिन लोगों ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है,उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर देश के 19 राज्यों की 25 भाषाओं में बनी 133 फिल्मों के प्रदर्शन के लिए चार विशेष आडिटोरियम बनाए जा रहे हैं। ज्यूरी द्वारा अवार्ड के लिए चयनित की गई फिल्मों को 10 लाख रुपये की राशि के कुल 29 श्रेणियों के पुरस्कार दिए जाएंगे। फिल्म फेस्टिवल के समापन अवसर पर यह पुरस्कार वितरण पंचकूला के इंद्रधनुष सभागार में आयोजित किए जा रहे भव्य अवार्ड शो में होगा।