नगर निगम के वार्ड एक व छह में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
जनसंवाद कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने उठाया सरकारी योजनाओं का लाभ- कार्यक्रम में मौके पर बनी लोगों की पेंशन, आयुष्मान कार्ड व बीपीएल कार्ड
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
यमुनानगर। केंद्र व प्रदेश में डबल इंजन की सरकार हर गरीब व्यक्ति की चिंता कर रही है। हर गरीब के सिर पर पक्की छत देने, शिक्षित करने, उसका आर्थिक व सामाजिक विकास करने का कार्य कर रही है। हर व्यक्ति सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अपना आर्थिक उत्थान करें, इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की है। ताकि अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे। हर अंतिम व्यक्ति के सामाजिक व आर्थिक उत्थान से भारत विकसित होगा। यह शब्द निवर्तमान मेयर मदन चौहान ने वार्ड नंबर छह की माजरी स्थित संत गुरु रविदास मंदिर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कहें। इससे पूर्व नगर निगम वार्ड नंबर एक के गांव हुंडेवाला में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की लोगों को जानकारी दी। कार्यक्रमों में पहुंचने पर संयुक्त निगम आयुक्त नीलम मेहरा ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। उन्होंने सरकारी योजनाओं के लगाए विभिन्न स्टॉल का जायजा लिया और लाभार्थियों से बातचीत की। उन्होंने सभी को वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने की शपथ दिलाई। जनसंवाद कार्यक्रम के तहत उन्होंने क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान कराने
का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा पीएम आवास योजना, स्वामित्व योजना, स्वनिधि योजना, आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड, दिव्यांग, विधुर व बुढ़ापा पेंशन धारकों को प्रमाण पत्र वितरित किए। मौके पर निवर्तमान वरिष्ठ उप महापौर प्रवीण शर्मा, पार्षद प्रीति जौहर, जगाधरी मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, महामंत्री प्रियांक शर्मा, पूनम अग्रवाल, मनोरमा चौधरी, उमा शर्मा, ममता सेन, एक्सईएन नरेंद्र सुहाग, कार्यालय अधीक्षक प्रदीप शर्मा, एमई मुनेश्वर भारद्वाज, एमई राजेश शर्मा, सीएसआई हरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
————
इन्हें मिला योजनाओं का लाभ –
वार्ड एक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रवीण कुमार, बलजीत सिंह, सुंदर लाल, राज कुमार की मौके पर नई पेंशन लगाई गई। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत परिमल साहनी व प्रेम पाल के बीपीएल कार्ड बनाए गए। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छह लाभार्थियों, पीएम स्वनिधि योजना के दो लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री शहरी निकाय स्वामित्व योजना के तहत दो लोगों को दुकानों की रजिस्ट्री कराई गई। संकल्प यात्रा क्विज प्रतियोगिता में हर्ष शर्मा, रोहित व मितलेश ने अव्वल स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने पर सफाई कर्मचारी विजय व सुंदर लाल को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इसी तरह वार्ड छह में पांच लोगों की पेंशन, छह लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। पीएम आवास योजना के चार, पीएम स्वनिधि के पांच लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए।
————
बिना भेदभाव हर नागरिक को मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ – सपरा
भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि देश व प्रदेश में विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है। सरकार द्वारा इतनी योजनाएं चलाई है जिनका लाभ हर प्रदेश वासी को बिना भेदभाव के मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना लागू करके प्रधानमंत्री ने गरीब के आत्मविश्वास को बढ़ाने का काम किया है। आयुष्मान योजना के तहत एक लाख 80 हजार रुपये आय वाले परिवार को पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जवला स्कीम चला कर जरूरतमंद को मुफ्त सिलेंडर व कनेक्शन देने का काम किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पोर्टल की शुरुआत करके घर बैठे हर योजना का लाभ बिना किसी भेदभाव के देने का काम किया है। अब पेंशन बनवाने, राशन कार्ड बनवाने, बीपीएल कार्ड बनवाने व अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसी भी व्यक्ति को सरकारी कार्यालयों में भटकने की जरूरत नहीं।