23 फरवरी को अखिल भारतीय फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन पर खास आकर्षण होंगे दलेर मेहंदी
डा.चंद्र प्रकाश द्विवेदी,विवेक अग्निहोत्री,मीता वशिष्ठ सहित कई फिल्म कलाकार भी पहुंचेंगे
एनडी हिंदुस्तान संवाददाता
चंडीगढ़/पंचकूला। हेलो ट्राई सिटी, तो तैयार हो जाएं दलेर मेहंदी के गीत थोड़ी सी धूल मेरी,धरती की मेरे वतन की, मोहे तू रंग दे बसंती यारा,मोहे तू रंग दे बसंती… पर थिरकने के लिए। मौका होगा अखिल भारती फिल्म फेस्टिवल का। यह फिल्म फेस्टिवल आयोजित कर रहा है भारती चित्र साधना। मध्यप्रदेश,दिल्ली और गुजरात राज्यों के बाद हरियाणा के पंचकूला में यह पांचवां चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल होगा,जिसके उद्घाटन पर फिल्म जगत की गई बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी।
फिल्म फेस्टिवल में कश्मीर फाइल फेम विवेक अग्निहोत्री,चाणक्य फेम डा.चंद्र प्रकाश द्विवेदी,फिल्म अभिनेत्री मीता वशिष्ठ के अलावा विशेष आकर्षण होंगे दलेर मेहंदी के मस्ती और ऊर्जा से लबरेज गीत।इनके अलावा फिल्म फेस्टिवल में और भी कई कलाकार तीन दिन तक रंग जमाने वाले हैं। इस कार्यक्रम का उद्घाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 23 फरवरी 2024 को करेंगे,जबकि 25 फरवरी के समापन पर मुख्यातिथि होंगे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में कई फिल्मी हस्तियां शामिल रहेंगी इनमें फिल्म अभिनेत्री इशा गुप्ता भी शामिल रहेंगी।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देने के लिए हरियाणा पर्यटन विभाग के पंचकूला स्थित रेड बिशप कांप्लेक्स में तैयारियां चल रही है। यहां मुख्य पंडाल के अलावा विशेष थिएटर भी बनाए जा रहे हैं,जिनमें 663 फिल्मों में से ज्यूरी द्वारा चयन की गई 19 प्रदेश की 25 भाषाओं में बनी 133 फिल्मों को प्रदर्शित कर अलग अलग श्रेणी के 29 अवार्डों के लिए चयनित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिनेमा के प्रति रुचि रखने वाले फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए निशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किसी प्रकार का पास या शुल्क नहीं है।केवल रजिस्ट्रेशन से ही कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित की जा सकती है।