न्यूज डेक्स संवाददाता
यमुनानगर। डीएवी गर्ल्स कॉलेज के पंजाबी विभाग एवं गुरू गोविंद सिंह स्टडी सर्कल के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयेाजन किया गया। एमएलएल संस्थान के महासचिव डॉ रमेश कुमार, गुरमुख कॉलेज पटियाला से डॉ असप्रीत कौर, गुरू नानक खालसा कॉलेज के पंजाबी विभाग के प्राध्यापक डॉ. तिलक राज व गुरू ग्रंथ साहिब विभाग से डॉ. हरदेव सिंह मुख्य वक्ता रहे। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम पंजाबी विभाग अध्यक्ष डॉ. गुरशरन कौर व गुरू गोविंद स्टडी सर्कल के अध्यक्ष डॉ. अजिंदर पाल सिंह की देखरेख में हुआ।
डॉ. रमेश ने कहा कि 21 फरवरी का दिन विश्वभर में मां बोली के रूप में मनाया जाता है। पंजाबी में बातचीत करने से भाषा की सुंदरता व विकास बरकरार रहेगा। आने वाली पीढी को अपनी परंपरा, रीति रिवाज, अनुभव इत्यादि अपनी भाषा में सांझा करने चाहिए। अपनी भाषा को सनातन व नवीनता से जोडकर रखना है। डॉ असप्रीत ने कहा कि अपने धर्म, संस्कृति व नैतिकता का ज्ञान प्राप्त करने के लिए सबसे पहले अपनी बोली का ज्ञान जरूरी है। साहित्य सृजन कर हम अपनी मातृ भाषा को समृद्ध कर सकते है। डॉ हरदेव सिंह ने कहा कि भाषा के अक्षर, शब्द, साहित्य हमारी कडी मेहनत का फल है। उसके अस्तित्व को बचाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। भाषा का संबंध इसी धर्म, जाति, देश से नहीं होता, बल्कि मानस से है।
डॉ. तिलक राज शर्मा ने कहा कि जिस भाषा को बोला, पढा, लिखा जाता है। जिसका साहित्य होता है, ऐसी भाषा का अस्तित्व कभी खतम नहीं होता। पंजाबी में ये गुण है। पंजाबी अनेक परिस्थितियां पार करके इस मुकाम तक पहुंची है। इसके अस्तित्व पर कोई खतरा नहीं है। डॉ मीनू ने कहा कि विदेशी धरती पर भी पंजाबी भाषा व्यावहार में है। भारतीयों के माध्यम से विदेशों में पंजाबी संस्कृति हमेशा जिंदा है। इस दौरान स्लोगन लेखन में नवदीप कौर ने पहला, खुशमीत कौर ने दूसरा तथा मनप्रीत कौर ने तीसरा स्थान अर्जित किया। काव्यपाठ प्रतियोगिता में निक्की ने पहला, गुरप्रीत ने दूसरा तथा रूपाली ने तीसरा स्थान अर्जित किया।
वहीं डीएवी गर्ल्स कॉलेज के योग विभाग, योग क्लब, जिला आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय हर घर सूर्य नमस्कार के तहत अभ्यास करवाया गया। इस दौरान डॉ मीनू जैन, जिला योग विशेषज्ञ डॉ शिव कुमार सैनी, जिला योग कॉर्डिनेटर सुनील कुमार, विभाग अध्यक्ष डॉ रंजना कांबोज सहित 150 छात्राओं ने सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया।