कुरुक्षेत्र में हेलीपैड का निर्माण करने के लिए किया जाएगा व्यवहार्यता अध्ययन
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रस्तुत किया ऐतिहासिक और हर वर्ग की इच्छाओं का 5वां बजट
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बतौर वित मंत्री राज्य सरकार का 5वां बजट पेश करते हुए प्रदेश में सिख संग्रहालय के निर्माण के लिए पिपली में जमीन देने की घोषणा की है। यह जमीन हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जाएगी। प्रस्तावित सिख संग्रहालय का निर्माण सिखों के गौरवशाली इतिहास, संघर्ष और देश व मानवमात्र के लिए सिख धर्म के योगदान को नई पीढिय़ों को बताने में सार्थक सिद्ध होगा।
विधायक सुभाष सुधा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पिपली कुरुक्षेत्र में गुरु रविदास स्मारक की स्थापना के लिए 5 एकड़ भूमि की पहचान कर ली गई है। स्मारक का डिजाइन विशेषज्ञों व हितधारकों के परामर्श से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) द्वारा तैयार किया जा रहा है। स्मारक की स्थापना से गुरु रविदास के जीवन और शिक्षाओं को नई पीढिय़ों को बताने में मदद मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी आदर्श संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में ई-लाइब्रेरी स्थापित होगी। इसके लिए प्रत्येक खंड में ऐसे हर स्कूल को 1 बार 25 लाख रुपए की राशि दी जाएगी, मुफ्त छात्र परिवहन सुरक्षा योजना का विस्तार प्रत्येक जिले के हर खंड तक किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बजट में कुरुक्षेत्र सहित 8 जिलों में हेलीपैड के लिए व्यवहार्यता अध्ययन किया जाएगा, हरियाणा बिजली निगमों की सहायता के लिए हर जिले में परवर्तन पुलिस स्टेशन स्थापित किए जाएंगे, हरियाणा हाईवे पेट्रोल फॉर रोड सेफ्टी नामक एक नया प्रभाग स्थापित किया जाएगा, इतना ही नहीं मीडिया कर्मियों की पैंशन को 10 हजार रुपए से बढ़ाकर 15 हजार रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है, वर्तमान में 193 मीडियाकर्मी मासिक पैंशन का लाभ उठा रहे है तथा सरकार ने मीडिया कर्मियों का बीमा कवरेज 5 लाख रुपए से बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दिया है।