मेयर पद का टिकट ना मिलने से नाख़ुश थे अनिल थापर
न्यूज डेक्स संवाददाता
पंचकूला, 17 दिसंबर। शिरड़ी साईं समाज के चेयरमैन अनिल थापर ने आज भाजपा शीर्ष नेतृत्व के साथ हुई मुलाक़ात के बाद अपना समर्थन भाजपा को दे दिया।अनिल थापर के निवास पर हुई बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया के साथ जिला अध्यक्ष अजय शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे।भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा उनके निवास स्थान पर बैठक कर उनसे भाजपा को समर्थन देने का आग्रह किया गया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।
जिला अध्यक्ष अजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिरडी साईं समाज के चेयरमैन अनिल थापर ने अपना समर्थन भारतीय जनता पार्टी को दिया है। उन्होंने कहा अनिल थापर पूरी निष्ठा के साथ भारतीय जनता पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और मेयर के साथ सभी 20 सीटों पर भी उनका समर्थन रहेगा।इस बार पंचकुला नगर निगम चुनाव में अनिल थापर का समर्थन किसे मिलेगा शहर में चर्चा का विषय बना हुआ था।
भाजपा से मेयर पद की टिकट ना मिलने से नाखुश अनिल थापर ने पहले निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया था। मगर उन्होंने अपना नामांकन दाखिल नही किया था। भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा उनके निवास स्थान पर हुई मुलाक़ात के पश्चात उन्होंने अपना समर्थन भाजपा को देने का फैसला लिया। अनिल थापर ने कहा कि मैं भाजपा का सच्चा सिपाही रहा हूँ। आज पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मुझे भाजपा को समर्थन देते हुए भाजपा का हाथ मजबूत करने को कहा, जिसका मैनें पालन किया।
साथ ही थापर ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता से मेरे बेहतर संबंध रहे हैं और मैंने उनके आग्रह का सम्मान किया है।मैने भाजपा को समर्थन देने का फैसला किया है। मीटिंग में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, मेयर पद के उम्मीदवार कुलभूषण गोयल, महामंत्री वरेंद्र राणा व परमजीत कौर उपस्थित रहे।