विधायक आदर्श नगर आवाम ग्राम योजना के तहत जारी किया बजट, गांव में गलियों, चौपालों और अन्य भवनों के निर्माण कार्य को किया जाएगा पूरा
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि थानेसर विधानसभा क्षेत्र के 11 गांवों में राज्य सरकार ने विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ 85 लाख का बजट पारित किया है। इन गांवों में विधायक आदर्श नगर आवाम ग्राम योजना के तहत विकास कार्य करवाएं जाएंगे। इस बजट से गांव की गलियां, चौपालें और अन्य भवनों तथा विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा।
विधायक सुभाष सुधा ने आज यहां बातचीत करते हुए कहा कि थानेसर विधानसभा में ग्रामीण क्षेत्रों का विकास शहरों की तर्ज पर किया जा रहा है। इस विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव को पूर्णतय विकसित किया जा रहा है। इन गांवों में तमाम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह पर्यासरत है। इस विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा कभी भी बजट की कमी नहीं आने दी गई है। इस विधानसभा क्षेत्र में कई हजार करोड रुपए का बजट छोटी व बडी परियोजनाओं पर खर्च किया जा चुका है। यह विधानसभा प्रदेश के अन्य हल्कों से सबसे ज्यादा तेज गति से विकसित हो रही है।
उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विशेष प्रयासों से थानेसर के 11 गांवों के विकास कार्यों के लिए 1 करोड 85 लाख रुपए की राशि जारी की गई है। इस राशि से अभिमन्युपुर गांव में 20 लाख रुपए के बजट से बासवासन पट्टïी चौपाल, मिश्री पट्टïी चौपाल के लिए 8 लाख 30 हजार रुपए, बहादुरपुरा गांव में वाल्मिकि चौपाल के लिए 10 लाख 7 हजार, बारना गांव में अंबेडकर चौपाल के लिए 5 लाख, बीड अमीन गांव में वाल्मिकि चौपाल के लिए 4 लाख 98 हजार, ब्राह्मïमण चौपाल के लिए 4 लाख 99 हजार, पंजाबी चौपाल के लिए 6 लाख 10 हजार रुपए, बाहरी गांव में कश्यप चौपाल के लिए 14 लाख 33 हजार तथा दयालपुर गांव में कश्यप चौपाल का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए 12 लाख 64 हजार रुपए की राशि जारी की गई है।
विधायक ने कहा कि गांव फतुहपुर में अंबेडकर भवन का निर्माण करने के लिए 5 लाख 99 हजार, अंबेडकर भवन से सुरेश की गली का निर्माण करने के लिए 4 लाख 44 हजार, जसमेर के घर से लेकर मुख्य तालाब तक ड्रेन का निर्माण करने के लिए 3 लाख 52 हजार रुपए तथा गांव फतुहपुर में ही शमशान घाट से लेकर बाबू फौजी के घर तक गली का निर्माण करने के लिए 9 लाख 62 हजार रुपए की राशि जारी की गई है। विधायक ने कहा कि गांव हंसाला में एससी चौपाल के लिए 1 लाख 5 हजार रुपए, डेरा चौंकीदार से सुखविन्द्र के घर तक रास्ते का निर्माण करने के लिए 7 लाख 20 हजार रुपए, किरमच में पाल चौपाल का निर्माण करने के लिए 4 लाख 99 हजार रुपए, ब्राहमण चौपाल का निर्माण करने के लिए 9 लाख 93 हजार रुपए, कश्यप चौपाल का निर्माण करने के लिए 13 लाख 94 हजार रुपए की राशि जारी की गई है।
उन्होंने कहा कि सुनहेडी खालसा गांव में मल्टी पर्पज हाल का निर्माण करने के लिए 8 लाख 41 हजार रुपए, इसी गांव में अंबेडकर भवन के लिए 12 लाख 20 हजार रुपए, गांव सिरसला में रविदास धर्मशाला के हाल का विस्तार करने के लिए 10 लाख रुपए तथा अंबेडकर भवन का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए 5 लाख रुपए की राशि जारी की गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा ग्रामीण विकास विभाग के आयुक्त एवं सचिव द्वारा यह राशि उपायुक्त कुरुक्ष्ेात्र एवं वीएएनजीवाई के नोडल अधिकारी तथा जिला ग्रामीण विकास एजेेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को जारी की गई है। इन विकास कार्यों पर जल्द से जल्द कार्य शुरू कर दिया जाएगा और इस एजेंसी को निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी ध्यान रखना होगा।