देर रात तक चला अखिल भारतीय पांचवां चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल
पहले और दूसरे उपविजेताओं के साथ,बेस्ट एक्टर,एक्टर्स,डायरेक्टर एवं तीन विशेष अवार्ड दिए
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर,बालीवुड अभिनेत्री इशा गुप्ता,योगेश्वर दत्त ने दिए अवार्ड
एनडी हिंदुस्तान संवाददाता
पंचकूला। अखिल भारतीय पांचवें चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल का अवार्ड शो इंद्रधनुष सभागार में देर रात तक चला और उपविजेताओं सहित बेस्ट एक्टर,बेस्ट एक्टर्स,बेस्ट डायरेक्टर और पहले और दूसरे उपविजेताओं को अवार्ड दिए गए। इस अवसर मुख्यतिथि के रुप में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर,बालीवुड अभिनेत्री इशा गुप्ता,पहलवान योगेश्वर दत्त एवं भारतीय चित्र साधना के अध्यक्ष डा.बीके कुठियाला ने भव्य सम्मान समारोह में अवार्ड दिए।
इस अवसर पर कैंपस नान प्रोफेशनल श्रेणी में बेस्ट मेल एक्टर का अवार्ड अनुपम कुमार को फिल्म जल की खोज एक तृष्णा,इसी श्रेणी में बेस्ट अभिनेत्री का अवार्ड ईश्वरा आर्य को फिल्म बस दो मिनट,इस श्रेणी में बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड फिल्म हैप्पी दशहरा के लिए हरिओम,इस श्रेणी में पहली उप विजेता फिल्म रही नितिन राजेशराव ठाकरे की फिल्म टिक टिक,जबकि दूसरी उपविजेता रही अर्पित गुप्ता की फिल्म अनट्रूथ।
कैंपस शार्ट फिल्म (प्रोफेशनल) बेस्ट एक्टर अवार्ड मुकेश पचौरे को फिल्म गो धर्म को और इसी श्रेणी में बरसा फिल्म के लिए बेस्ट फीमेल का अवार्ड अश्वथी रामदास केरल वाले को, फिल्म काजू कतली के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड आशीष बाठरी को,पहली उपविजेता फिल्म बीरबानी के लिए नीतेश सरमा को, दूसरी उपविजेता रही फिल्म द स्क्रीन के लिए अशोक पटेल को।बाल फिल्मों की श्रेणी में पहली उपविजेता रही बापू की गाड़ी के लिए आशीष बाठरी और दूसरी उपविजेता रही फिल्म चुप्पी तोड़ो के लिए मोना सरीन को अवार्ड दिये गए।
डाक्युमेंटरी फिल्म का श्रेणी में पहली रनरअप फिल्म काशी आफ द हिमालय के लिए अमन शर्मा को और दूसरी उप विजेता फिल्म त्याग के लिए शिवांश रंजन खन्ना को अवार्ड मिला।वहीं इस फेस्टिवल में तीन विशेष अवार्ड भी दिए गए। इनमें चैलेंज के लिए सिबानुबोरा को,दूसरा नो प्लेस्टिक नो प्लेस्टिक के लिए मृदुल गुप्ता और प्रारंभ के लिए नितिन विनोद मार्सकोले को विशेष अवार्ड दिए गए।
लघु फिल्मों की श्रेणी में बेस्ट एक्टर का अवार्ड नीना दलीप कुलकर्णी को फिल्म दागिना के लिए और बेस्ट अभिनेत्री का अवार्ड शैलेंद्र शर्मा को फिल्म अंगुथो के लिए और इसी श्रेणी में बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड साईंनाथ सोमनाथ उसकईंकर को फिल्म एनटेंगलड के लिए मिला। इसी श्रेणी में पहली उपविजेता फिल्म रही एनटेंगलड के लिए प्राजप्ता मिलिंद दामले को और दूसरी उपविजेता फिल्म रही थुनई के लिए विगनेश परमाशिवम को दिया गया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डा.मनमोहन वैद्य,फिल्म निर्देशक विपुल शाह,अमित राय,पंजाबी गायक पम्मी बाई,हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता,विधि विश्वविद्यालय सोनीपत की कुलपति डा.अर्चना मिश्रा नरेंद्र ठाकुर,हब्बी धालीवाल,पंजाब की लोक गायिका सुक्खी बराड़,रेणु भाटिया, अतुल गंगवार,आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कुमार,सचिव सुरेंद्र यादव,सह प्रायोजक डीबीजी टेक्नोलाजी (इंडिया) प्राईवेट लिमिटेट के कार्यकारी निदेशक अभिषेक गर्ग,एवीपीएल के दीप सिहाग,एम3एम के संस्थापक डा.एश्वर्य महाजन,मेयर कुलभूषण गोयल,डीसी सुशील सारवान,डीसीपी,सह प्रायोजक डीईपीआर के परियोजना अधिकारी पवन आर्य,कालका के एसडीएम लक्षित सरीन इत्यादि उपस्थित रहे।