डा.प्रदीप गोयल/न्यूज डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़।आम आदमी पार्टी ने कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से सुशील गुप्ता को अपना लोकसभा प्रत्याशी घोषित कर दिया है। पार्लियामेंट्री अफेयर समिति की बैठक के बाद आम आदमी पार्टी के पंजाब के सह-प्रभारी डॉ. संदीप पाठक ने बताया कि आज पंजाब के लोकसभा प्रत्याशियों को लेकर चर्चा हुई है, लेकिन अभी इसमें विस्तार पूर्वक चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा।पार्लियामेंट्री अफेयर कमेटी की बैठक में आज आम आदमी पार्टी ने पांच प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। इसमें सुशील गुप्ता के अलावा दिल्ली के चार नामों में पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा,नई दिल्ली से सोमनाथ भारती,पूर्व दिल्ली से कुलदीप कुमार और दक्षिणी दिल्ली सहीराम के नाम शामिल हैं।