मुख्यमंत्री मनोहर लाल 7 मार्च को चंडीगढ़ से ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से करेंगे परियोजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास
कुरुक्षेत्र में 22 परियोजनाओं का उद्घाटन और 7 परियोजनाओं का होगा शिलान्यास
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 7 मार्च को चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुरुक्षेत्र जिले के नागरिकों को 95 करोड़ 58 लाख 82 हजार रुपए की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस जिले में 29 परियोजनाओं में से 22 का उद्घाटन और 7 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। इस जिला स्तरीय कार्यक्रम के अलावा कुरुक्षेत्र व पिहोवा में परियोजना के उदघाटन व शिलान्यास के कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम की तैयारियों को पूरा करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में एचएसएएमबी की तरफ से 2 परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। इसमें 1 करोड़ 89 लाख की लागत से मुकीमपुरा से टकोरन तक सडक़, 4 करोड़ 9 लाख की लागत से भौर सैयदां में सब यार्ड की परियोजना शामिल है, विकास एवं पंचायत विभाग के गांव इशरगढ व पिपली ब्लॉक में 3 करोड़ 75 लाख की लागत से सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास, सिंचाई विभाग के 15 करोड़ 92 लाख की लागत से पिहोवा डिस्ट्रीब्यूटरी के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा, लोक निर्माण विभाग डिवीजन नंबर 2 की शाहबाद ठोल रोड से गोलपुरा रोड की सडक़ का उदघाटन होगा। इस सडक़ पर 1 करोड़ 47 लाख रुपए खर्च आया है, 1 करोड़ रुपए 15 लाख रुपए की लागत से अंबाला-हिसार रोड से कुम्हार माजरा से बिंजल रोड का उदघाटन, 2 करोड़ 42 लाख की लागत से निर्मित नगर खेड़ा और माड़ी बाबैन से सरस्वती मंदिर तक सडक़ का उदघाटन, इसी विभाग की 1 करोड़ 13 लाख से निर्मित सहारनपुर-कुरुक्षेत्र रोड से कड़ामी सडक़ का उदघाटन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग डिवीजन नंबर 1 की 1 करोड 93 लाख की लागत से निर्मित अरुनैचा से नानकपुरा सडक़ का उदघाटन, 1 करोड़ 54 लाख की लागत से निर्मित गुमथला-भागल रोड का उदघाटन, 1 करोड़ 25 लाख की लागत से निर्मित पिहोवा रोड से सिंहपुरा सडक़ का उदघाटन, 3 करोड़ 10 की लागत से निर्मित पिहोवा रोड से खेड़ी मारकंडा से सिरसला कनीपला रोड का उदघाटन, 1 करोड 48 लाख की लागत से हथीरा से पिंडारसी वाया झिंझरपुर सडक़ का उदघाटन, 1 करोड़ 5 लाख की लागत से निर्मित खेडी रामनगर से फतुपुर सडक़ का उदघाटन होगा। इसी विभाग की 26 करोड 72 लाख की लागत से ज्योतिसर से थर्ड गेट तक बनने वाली सीसी सडक़ की आधारशिला, हरियाणा कला परिषद में 10 करोड़ 50 लाख की लागत से बनने वाले विश्राम गृह की आधारशिला तथा गांव थाना में 1 करोड़ 58 लाख की लागत से ब्रहमसरोवर तीर्थ के विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला रखी जाएगी।
उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग की तरफ से भेरियां राजकीय कॉलेज में 2 करोड़ 48 लाख की लागत से निर्मित साईंस ब्लॉक का उदघाटन होगा। कुरुक्षेत्र में विकास एवं पंचायत विभाग की तरफ से 5 अमृत सरोवर मॉडल तालाब का उदघाटन होगा। इन तालाबों के निर्माण और सौंदर्यीकरण पर विभाग की तरफ से करीब 6 करोड़ रुपए का खर्च किया गया है। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय में 50 लाख की लागत से निर्मित नेचुरोपैथी, यूनानी और होम्योपैथी ओपीडी भवनों का उदघाटन किया जाएगा।