भाजपा बनायेगी स्वच्छ, सुंदर, हरा भरा व आत्मनिर्भर पंचकूला
-पंचकूला को स्मार्ट सिटी घोषित करवाया जाएगा
-कुलभूषण गोयल-सभी गांव व शहर में स्ट्रीट लाइट की बेहतर व्यवस्था होगी
–आवारा कुत्तों व आवारा पशुओं से शीघ्र अतिशीघ्र मुक्त करवायेंगे
–यथा संभव मल्टीलेवल पार्किंग बनवाई जाएगी
न्यूज डेक्स संवाददाता
पंचकूला 19 दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम पंचकूला चुनाव के लिये संकल्प पत्र जारी कर दिया। स्वच्छ, सुंदर, हरा भरा व आत्मनिर्भर पंचकूला का संकल्प लिया गया। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, पंचकूला नगर निगम मेयर के भाजपा उम्मीदवार कुलभूषण गोयल, जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण आत्रेय, संकल्प पत्र संयोजक बीबी सिंगल ने सेक्टर 2 स्थित भाजपा कार्यालय में यह संकल्प पत्र जारी किया। संकल्प पत्र में भाजपा ने पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर, हरा भरा सहित आत्मनिर्भर बनाने का वादा किया है।
ज्ञानचंद गुप्ता एवं भाजपा उम्मीदवार कुलभुषण गोयल ने पंचकूला के लिए अपना विजन क्लियर कर दिया। इसके तहत पंचकूला को स्मार्ट सिटी घोषित करवाने, पंचकूला की पहचान के रूप में सेक्टर-5 में एक आईकोनिक टॉवर का निर्माण करवाना मुख्य उद्देश्य है। कुलभूषण गोयल ने बताया कि उनका मुख्य एजेंडा है कि पंचकूला को आवारा कुत्तों व आवारा पशुओं से शीघ्र अतिशीघ्र मुक्त करवायें, झूरीवाला में स्वीकृत सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का निर्माण कार्य शीघ्र करवाना जायेगा, पंचकूला के अधिकांश पार्को में खेल उपकरण व जिम लगवाए जा चुके हैं, बाकी रहते पार्कों में खेल उपकरण व जिम शीघ्र लगवाये जायेंगे।
संकल्प पत्र को जारी करते हुए ज्ञान चंद गुप्ता और कुलभूषण गोयल ने पूर्व मेयर पर निशाना साधते हुए कहा कि वह केवल कामों को रोकने वाली मेयर थीं। जिनका व्यवहार अधिकारियों एवं लोगों के साथ सही नहीं था। अधिकारी काम शुरु करने लगते थे, लेकिन उससे पहले ही चिट्ठी लिखकर उसे करवा दिया जाता था।गुप्ता और गोयल ने कहा कि सेक्टरों के अंदर, आम जनता की सहमति से स्थान निर्धारित कर मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण करवाना, नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए नियमों में संशोधन करवाया जायेगा।
चंडीगढ़-पंचकूला को जोडऩे हेतु अतिरिक्त नए मार्गों एवं नई सडक़ों का निर्माण करवायेंगे, सभी गांव व शहर में स्ट्रीट लाइट की बेहतर व्यवस्था करने के लिए एलईडी व सोलर लाईट्स को लगवाया जाएगा, पंचकूला की ओर रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करना, फूडकोर्ट तथा पार्किग आदि का समुचित प्रबंध करवाया जाएगा, पंचकूला में अग्निशमन सेवाओं में और सुधार व सशक्तिकरण करवायेगा, बरसाती पानी के निकास व सीवरेज प्रणाली के बेहतर रख-रखाव को सुदढ़ करवाया जाएगा।
इसके मार्किटों में पार्किंग क्षेत्र में विस्तार करवाना तथा यथा संभव मल्टीलेवल पार्किंग बनवाने, पंचकूला शहर को अवैध कब्जों से मुक्त करवाने, सेक्टर 2, 4, 12, 12ए के बीच से गुजरने वाले नाले की सफाई, कवर करवाना, सौंदर्यीकरण एवं पिकनिक स्थल में तब्दील करवाने, सेक्टर 7 व सेक्टर 10 के सामुदायिक केंद्रों के भवन का शीघ्र ही नवीनीकरण करवाना व सभी सेक्टरों में स्थित सामुदायिक केन्द्रों को सैक्टर वासियों के लिए एक्टिविटी सेंटर बनवाने, पंचकूला में कुकिंग गैस को घरों तक पाइप लाइन द्वारा सप्लाई करवाने, पंचकूला में रेहड़ी-फड़ी वालों को बैंडिंग जोन में शीघ्र स्थानांतरित करवाने, पंचकूला को मेडी सिटी व एजूकेशन हब बनवाना, जिसके चलते ज्यादा से ज्यादा हॉस्पिटल, इंजीनियरिंग कॉलेज, मैडिकल कॉलेज, आर्किटेक्चर कॉलेज, मैनेजमैंट कॉलेज की स्थापना करवाने, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में रोजगार परक शिक्षा की व्यवस्था करवाई जाएगी।
गोयल ने बताया कि पंचकूला सेक्टर 5 में पूर्व स्वीकृत आधुनिक सार्वजनिक, डिजीटल, ई-पुस्तकालय व वाचनालय का शीघ्र निर्माण करवाने, पंचकूला जिले की सभी सडक़ों की आधुनिक मशीनों द्वारा सफाई एवं रखरखाव की उच्च तकनीकी व्यवस्था करवाने, घरेलू कूड़ा एवं मलबा डोर टू डोर इक_ा करवाया जाएगा, करने तथा कचरा प्रबंधन संयंत्र तक ले जाने का उचित प्रबंध करवाने, प्रत्येक मार्किट में दुकानदारों की भागीदारी एवं सहयोग से स्वच्छ शौचालयों का निर्माण एवं रख-रखाव करवाने, सार्वजनिक स्थलों-चौक आदि पर जलभराव की समस्या के समाधान के लिए बरसाती पानी का संरक्षण (रेन वॉटर हारवैस्टिंग) करवाने, पंचकूला को पूर्ण रूप से स्लम फ्री बनाने हेतु लगभग 7000 फ्लैटों का पीपीपी मोड पर समयबद्ध तरीके से निर्माण करवाने, बरवाला क्षेत्र के सभी बचे गांवों में हुए सीवरेज डलवाने का काम किया जाएगा।