कहा, सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मानते हुए इलेक्टोरल बॉन्ड को किया जाए सार्वजनिक
कांग्रेस ने एसबीआई के सामने किया प्रदर्शन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक अरोड़ा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने इलेक्टोरल बॉन्ड को भ्रष्टाचार करने का माध्यम बना लिया है। तभी सरकार के इशारे पर इलेक्टोरल बॉन्ड को सार्वजनिक करने के लिए समय मांगा गया है। इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से इस सरकार की पोल पट्टी खुलकर सामने आएगी कि आखिर किन किन बड़े घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए पैसा वसूला गया है। एसबीआई को चाहिए कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना करते हुए इलेक्टोरल बॉन्ड को सार्वजनिक किया जाए ताकि देश की जनता का लोकतंत्र पर विश्वास बना रह सके।
पूर्व मंत्री ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड को सुप्रीम कोर्ट द्वारा सार्वजनिक करने की बात कही थी, लेकिन एसबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से 30 जून तक का समय मांगा है। इसको लेकर आज कांग्रेस पार्टी द्वारा एसबीआई बैंकों के सामने प्रदर्शन किया गया है। उन्होने कहा कि एसबीआई बीजेपी को बचा रही है। उन्होने भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की जनता के सामने अपने कॉर्पोरेट देनदारों के नाम का खुलासा करने से डर रही है। उन्होने कहा कि आज देश की जनता चाहती है कि किस किस ने भाजपा को चंदा दिया है लेकिन मोदी सरकार इसे छुपाना चाहती है। सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई से तीन सप्ताह के भीतर विवरण उपलब्ध कराने को कहा था लेकिन चुनाव को देखते हुए सरकार के इशारे पर एसबीआई ने शीर्ष अदालत से 30 जून तक का समय मांगा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि एसबीआई के पास देनदारों और प्राप्तकर्ताओं दोनों की जानकारी है लेकिन सरकार के इशारे पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को भी नजरअंदाज किया जा रहा है।
एसबीआई के सामने कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन
गुरुवार को कुरुक्षेत्र में कांग्रेस के कार्यकर्ता रेलवे रोड पर स्थित एसबीआई बैंक के सामने एकत्रित हुए और चुनाव से पहले चुनावी बांड सार्वजनिक न करने को लेकर विरोध जताया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा की जब सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड को सार्वजनिक करने को कहा है तो एसबीआई उसमे देरी क्यों कर रहा है। उन्होंने कहा की चुनाव से पहले अगर चुनावी बॉन्ड सार्वजनिक हो जाए तो जनता के सामने दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा लेकिन ऐसा लगता है कि एसबीआई किसी को बचाने की कोशिश कर रहा है। इस मौके पर राजकुमार पिंडारसी, सुभाष पाली, जिला परिषद सदस्य सुरेश वाल्मिकी, किरमच के सरपंच रणबीर बूरा, टेकचंद बारना, युवा कांग्रेस नेता हिमांशु अरोड़ा, दीपक वालिया, सतबीर शास्त्री, विवेक भारद्वाज, पूर्व पार्षद ओमप्रकाश, चंद्रभान वाल्मिकी, विरेंद्र अमीन, सुभाष मिर्जापुर, अशोक सिडाना, सौरभ गर्ग, मनोज शर्मा, मोहन सिंह रतगल, राजपाल प्रतापगढ, वीना रंगा, सुनीता शर्मा, पूनम चौहान, लक्ष्मी मोहननगर, कमलेश धीमान सहित अन्य मौजूद रहे।