Monday, November 25, 2024
Home Kurukshetra News स्वास्थ्य कारणों और संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी अछूत करार नहीं दी जा सकतीः किरण खेर

स्वास्थ्य कारणों और संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी अछूत करार नहीं दी जा सकतीः किरण खेर

by Newz Dex
0 comment

टीटा पर निकाल गुस्से के गुबार,किरण खेर ने कहा यह उनकी घटिया,छोटी और गलत बात

मीडिया के बीच किया मेयर का नामांकरण,किरण खेर बोलीं आज से उन्हें रौंदू राम कहा जाए

चंडीगढ़ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जतिंद्रपाल सिंह और पूर्व मेयर राजेश कालिया ने घेरा मेयर और आम आदमी पार्टी को

एनडी हिंदुस्तान संवाददाता

चंडीगढ़। जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा से जुड़े थे कुलदीप सिंह तब वे अछूत नहीं थे,तो क्या अब आम आदमी पार्टी के मेयर बन कर अछूत बन गए ? यह सवाल प्रशासक-सांसद द्वारा मंच पर अपमानित किए जाने के आरोपों पर किरण खेर,चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष जतिद्रपाल मल्होत्रा और पूर्व मेयर राजेश कालिया ने मीडिया के समक्ष उठाए। उन्होंने आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं के क्रियाकलापों पर जमकर घेरा। सांसद किरण खेर ने तो मेयर के इस आरोप को बेहद घटिया,छोटी और गलत बात करार दिया। काफी समय गंभीर रोग से ग्रस्त रहने के बाद बीमारी से उबरी किरण खेर ने कहा कि स्वास्थ्य कारणों और संक्रमण से बचाव के लिए अगर सावधानी बरती जाए तो क्या है,इस सावधानी को राजनीतिक लाभ के इस्तेमाल के लिए उसे अछूत कहना सही है।
किरण खेर ने कहा कि मुझे बहुत पीड़ा हुई यह सुन कर, मैंने कभी किसी के साथ इस तरह का बर्ताव नहीं किया। हर वर्ग के बीच रहती हूं,सब को समान समझती हूं,इसके अनेक उदाहरण है।

चंडीगढ़ का मेयर बच्चा नहीं होता

खुद कुलदीप सिंह भी जानते हैं,मगर वह अनजान बन रहे हैं,क्योंकि वह खुद ही अपने आपको बच्चा कहते हैं। चंडीगढ़ का मेयर बच्चा नहीं होता और ना ही वह बच्चों को की तरह से रोता है। बात बात पर कुलदीप टीटा को रोने की आदत पड़ गई है। इसलिए मैं तो उसे अब कुलदीप सिंह नहीं,बल्कि रौंदू राम ही कहूंगी,मगर इस रौंदू राम की यह बात सहन नहीं होगी कि वह अछूत शब्द का इस्तेमाल करे। वह जानता है कि एक बड़ा वर्ग भाजपा की कल्याणकारी सोच के चलते उससे जुड़ा है। उसमें अपनी पैठ बनाने के लिए रौंदूराम ने खुद को अछूत कहकर यह प्रपंच रचा है।जिस तरह एलजी से लेकर अपनी ही सरकार के उच्चाधिकारियों और मोदी सरकार को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तरह तरह की नाटकबाजी करते हैं,वैसे ही उनकी पार्टी से जुड़े नेता भी करने लगे हैं।

मेयर का पद रौंदूराम को काम और ठोस प्लान के लिए मिला है,गुमराह करने के लिए नहीं

मेयर का पद चंडीगढ़ के विकास के लिए मिला है। वह काम उनसे हो नहीं रहा। आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली और पंजाब में कर्ज में डूब रही है। सरकार के पास विकास का कोई ठोस प्लान नहीं है। कभी फ्री बिजली और पानी के नाम पर तो कभी पेंशन या अन्य तरह की मुफ्त की रेवड़ी बांटने के नाम पर आम आदमी पार्टी जनता को गुमराह कर सत्ता हथियाने के अवसर तलाशती रहती है। मगर देश की जनता यह समझ चुकी है,उन्होंने मेज पर हाथ मारकर दावा किया कि जो मर्जी कर ले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ में मोदी का बंदा ही जीतकर लोकसभा पहुंचेगा।

सोनिया गांधी,पवन बंसल को चोर और राहुल गांधी को डाकू कहने वाली आम आदमी पार्टी ने उन्हीं से किया गठबंधनःप्रदेशाध्यक्ष जतिंद्रपाल मल्होत्रा

प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी हर जगह कानून व्यवस्था बिगाड़ने का काम कर रही है। जो पार्टी कभी सोनिया गांधी और पवन बंसल को चोर और राहुल गांधी को डाकू कहा करती थी,वह आज उसी के साथ गठबंधन धर्म निभा रही है।आम आदमी पार्टी की यह गलत नीतियां भविष्य में पंजाब और दिल्ली की जनता पर भारी पड़ने वाली है,क्योंकि 80 हजार करोड़ का कर्ज दिल्ली और 70 हजार करोड़ का कर्ज पंजाब सरकार पर चढ़ चुका है। ना पंजाब में विकास हो रहा है और ना ही दिल्ली में। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि पांच साल में आम आदमी पार्टी पंजाब की जनता को कर्ज में डुबो कर जाएंगी। इनके पर पास ना तो कोई योजना है और ना ही इनके रोडमैप का कोई आधार है।

टीटा के मुंह में आहलुवालिया के बोल,डाक्टरी छोड़ सुपर मेयर का काम कर रहा है आहलुवालिया

उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि मेयर पर कटाक्ष किया कि वे तो आहलुवालिया को चंडीगढ़ का नया हीरो आहलुवालिया बनाने पर तुले हैं और आहलुवालिया भी डाक्टरी छोड़ सुपर मेयर बनकर कुलदीप सिंह टीटा का इस्तेमाल कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता भाजपा के विकास का मुकाबला नहीं कर सकती। आम आदमी पार्टी केवल झूठे वायदे कर सकती है।

40 हजार नौकरियों का दावा करने वाली पंजाब सरकार अपने पोर्टल पर सार्वजनिक करे कितनों को नियुक्तियां मिली-जतिंद्रपाल मल्होत्रा

आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में दावा करती है कि उसने प्रदेश में 40 हजार नौकरियां दी है,लेकिन किसी को नियुक्ति नहीं मिली,अगर मिली है तो आप सरकार को उनकी खुली चुनौती है कि वह इसका ब्यौरा वेबसाइट पर जारी करके दिखाए।वहीं भाजपा सरकार ने अपने शासनकाल में डिलीवरी दी है। जिस देश में अब तक महज 6 आईआईटी थी,वहां अब 18 बन चुकी है।उपाध्यक्ष देवेंद्र बबला,कैलाश जैन, महामंत्री अमित जिंदल,प्रदेश सचिव एवं मीडिया प्रभारी संजीव राणा, प्रदेश सचिव कृष्ण कुमार, हुकुमचंद,भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अमित खेरवाल व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

पत्रकार सरदार संतोख सिंह को दी श्रद्धांजली

प्रेस वार्ता में सबसे पहले वरिष्ठ दिवंगत पत्रकार सरदार संतोख सिंह को श्रद्धांजली दी गई। सांसद किरण खेर ने उन्हें याद करते हुए कहा कि वह उन्हें तब से जानती हैं जब युवा अवस्था में वह बेडमिंटन खेलतीं थीं। उन्होंने संतोख सिंह द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में किए गए कार्यों की भी सराहना की।

नाटक छोड़ विकास करके दिखाए आम आदमी पार्टी

मैंने सांसद आपके द्वार शुरु किया था,मेयर ने इसे चुरा कर मेयर आपके द्वार शुरु किया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार के नेता इन नाटकों को छोड़ कर विकास करके दिखाए।किरण खेर ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी को भली प्रकार पहचानी है,इसलिए इस पार्टी के नेताओं की बयानबाजी को आज तक गंभीरता से नहीं लिया और ना ही इनकी बातों पर प्रतिक्रिया दी,लेकिन आज मजबूर होकर उन्हें जवाब देना पड़ा है।

You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00