हरियाणा के हिस्से का पानी दे पंजाब : सांसद नायब सैनी
बोले, विपक्षी दल नहीं चाहते कि प्रदेश के किसानों को यह पानी मिले
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 19 दिसंबर। कुरुक्षेत्र लोकसभा सांसद नायब सैनी ने कहा कि पंजाब हमेशा बड़े भाई होने की बात करता है, लेकिन जब बड़े भाई से हक मांगा जाता है वह पीछे हट जाता है। पंजाब सरकार न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हुए हरियाणा के हिस्से का पानी दे ताकि हरियाणा का किसान भी उस पानी से अपनी फसल की सिंचाई कर खुशहाल हो सके। पंजाब सरकार हरियाणा के किसानों को उसके हक का पानी न देकर उनके साथ खिलवाड़ कर रही है।
सांसद सैनी शनिवार को लघु सचिवालय परिसर में एसवाईएल के पानी के हिस्से को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। एसवाईएल के हिस्से को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुबह 10 बजे से लेकर सायं चार बजे तक उपवास भी रखा।
सांसद नायब सैनी ने कहा कि आज तक पंजाब की सरकारों ने हरियाणा के हिस्से का पानी हरियाणा को न देकर व्यर्थ पाकिस्तान की तरफ बहाया है और बडे़ भाई होने का दिखावा करते हैं। उन्होंने कहा कि एसवाईएल का 19 लाख एकड़ फुट पानी प्रदेश के किसानों का अधिकार है और सुप्रीम कोर्ट भी उनके हक में निर्णय दे चुका है। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल नहीं चाहते कि प्रदेश के किसानों को यह पानी मिले। सांसद सैनी ने कहा कि अगर किसानों का कोई भला कर सकता है तो सिर्फ भाजपा सरकार ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने केन्द्र के इलावा भी एमएसपी पर फसलों की खरीद की वहीं कांग्रेस की पंजाब सरकार ने केन्द्र सरकार की एमएसपी खरीद के इलावा किसानों की कोई भी फसल एमएसपी पर नहीं खरीदी।
उन्होंने कहा कि भाजपा की जिस सरकार ने किसानों को पिछले छह साल में एमएसपी के जरिए लगभग दोगुनी राशि किसानों के खाते में पहुंचाई, वह सरकार एमएसपी को कभी बंद नहीं करेगी। नए कानून से किसानों को उनकी फसलों का सही मूल्य मिलेगा, क्योंकि एग्रीमेंट में जो भी मूल्य दर्ज होगा वही किसानों को मिलेगा, उस मूल्य का भुगतान भी तय समय सीमा के अंदर होगा और किसान किसी भी समय, बिना किसी जुर्माने के कॉन्ट्रैक्ट को खत्म भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के पास आज कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वह अपनी खोई जमीन तलाशने के लिए किसानों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को गुमराह कर आंदोलन की आड़ में उन्हें नुकसान पहुंचाने की एक बड़ी साजिश की जा रही है।
इस दौरान जिलाध्यक्ष राजकुमार सैनी, विधायक सुभाष सुधा, पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी, पूर्व मंत्री देवेन्द्र शर्मा, सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के वाईस चेयरमैन धुम्मन सिंह किरमच, लोकसभा निगरानी कमेटी के संयोजक धर्मवीर डागर, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर, जिला परिषद अध्यक्ष गुरदयाल सुन्हेडी, रविन्द्र सांगवान, मंदीप विर्क, शशि सैनी ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रोशन बेदी, गुरनाम मंगोली, धीरज वालिया व अनुमाल्यान महामंत्री सुशील राणा, जिला मीडिया प्रभारी विनीत कवातरा, सचिव रेणू खुग्गर, रीना कन्यान, रामकिशन दुआ व राजेन्द्र बाखली, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवा मोर्चा साहिल सुधा, कर्ण प्रताप सिंह बेदी, जिला कोषाध्यक्ष अजय गोयल, आईटी प्रमुख, विक्रम शर्मा, डा० सुभाष गौड़, मोर्चो के जिलाध्यक्ष रूबल शर्मा, जगदीप सांगवान, जसविंद्र सिंह बहादुरपुर, पृथ्वी सिंह, परमजीत कश्यप, मण्डल अध्यक्ष दीपक चौहान, रजनीश खाशपुर, रमेश सैनी, देश राज शर्मा, ओमबीर, जसविंदर सैनी, मुलख राज गुम्बर, विक्रम अटवान, चिरंजीवी गर्ग, साधु सिंह, सह मीडिया अक्षय नंदा, ज्योति खंगवाल, ब्लाक समिति चेयरमैन देवी दयाल शर्मा, मार्कीट कमेटी चेयरमैन मेघराज सैनी, सुरेश सैनी कूकू, हैप्पी विर्क, विनीत बजाज, शयाम लाल जांगड़ा, प्रदीप सहगल, गणेश दत्त, सुरभि टंडन, सुरेन्द्र माजरी, गुरनाम सिंह गजलाना, सरपंच राजेश गुज्जर आदि मौजूद रहे।