एनडी हिंदुस्तान संवाददाता
चंडीगढ़। हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद् के अध्यक्ष डॉ. कैलाश चन्द्र शर्मा ने चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के इंटरनल क्वालिटी एश्योरन्स सेल द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहा कि शैक्षणिक संस्थानों द्वारा गुणवत्तापरक शिक्षा के माध्यम से युवाओं की एनर्जी को चैनेलाइज किया जाता है। विद्यार्थियों को रोजगार के लायक बनाने के साथ-साथ उनके अंदर मानवीय मूल्यों का समावेश करना भी भारतीय विश्वविद्यालयों की जिम्मेदारी का हिस्सा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति भी इन्हीं मूल्यों को दर्शाती है। विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने के लिए गुणवत्तापरक शिक्षा पर और अधिक ध्यान देना होगा। वास्तविक शिक्षा कक्षा तक सिमित नहीं, यह काफी हद तक बाहरी वातावरण तथा व्यवहारिक शिक्षा पर भी आधारित है।
प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि शिक्षक केवल विद्यार्थियों के लिए नहीं,बल्कि समाज के लिए आदर्श होता है और उसकी राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। एनईपी के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि यह एनईपी का विषय फाउंडेशन स्टेज से लेकर पी जी स्टेज तक का विषय है जिसे कि चरणबद्ध तरीके से हासिल किया जाएगा। इसे लागू करने में सभी स्टेक होल्डर्स को मिलजुल कर कार्य करना होगा। इस प्रकार 2047 तक विकसित भारत का उद्देश्य प्राप्त किया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि शोधार्थियों व शिक्षकों में रिसर्च एप्टीचयूड का होना अत्यंत आवश्यक है और एक अच्छा शोधार्थी अनुशासन प्रिय होता है। उन्होने अनेक अनुकरणीय उदाहरणों के साथ शोधार्थियों व प्राध्यापकों को बेहतर शोध करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. शर्मा ने कहा कि शोधार्थी प्रयास करें कि वे अपने शोध पत्रों का प्रकाशन उच्च कोटि के शोध जर्नलस् में करवाएं। डॉ. शर्मा ने अध्यापन के क्षेत्र में पेडागोगी के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि एनईपी मूल रूप से एक्टिविटी बेस्ड एजुकेशन की बात करती है। एनईपी का विषय स्टूडेंट सेंट्रिक होने के साथ-साथ एक्सपेरेंशल लर्निंग की बात करता है। उन्होंने कहा कि जो शोधार्थी टीचिंग के क्षेत्र में आना चाहते है, उन्हें ताउम्र अध्ययनशील रहना होगा। एक अच्छा शिक्षक अपने विद्यार्थियों में विषय के प्रति रूचि पैदा करने में सक्षम होता है और अपने विषय का विशेषज्ञ होता है।