Sunday, November 24, 2024
Home Chandigarh केजरीवाल से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का सवाल,100 करोड़ हजम कर गए और आप पर कार्रवाई भी ना हो

केजरीवाल से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का सवाल,100 करोड़ हजम कर गए और आप पर कार्रवाई भी ना हो

by Newz Dex
0 comment

एक तरफ देश का सम्मान बढ़ाने वाले मोदी,दूसरी ओर केजरीवाल और वे नेता बिगाड़ रहे हैं भारत की छवि

लोकतंत्र खतरे में नहीं है,लोकतंत्र में इस तरह संभव है,क्योंकि लोकतंत्र में राजा और रंक बराबर-मल्होत्रा

एनडी हिंदुस्तान संवाददाता

चंडीगढ़। प्रदेशाध्यक्ष जितेंदरपाल मल्होत्रा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घेरा है। उन्होंने सवाल उठाया कि 100 करोड़ अंदर कर गए और अब आप चाहते हो कि आपको सजा भी ना मिले। 9 बार समन आने पर भी आप पेश ना हुए। फ़िर आप पर कानूनी कार्यवाही हो तो आप बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाना शुरु कर देते हो। आम आदमी पार्टी ने कानून को मजाक समझा रखा है,लेकिन अब केजरीवाल साहब अंदर तो जाना पड़ेगा,क्योंकि कानून अपना काम कर रहा है। चोरी करने पर करनूनी करवाई हो तो यह लोकतंत्र को खतरे वाली बात नहीं,बल्कि लोकतंत्र की जीत है,क्योंकि लोकतंत्र में राजा हो या रंक सब बराबर हैं। आरोप प्रत्यारोपों और गुमराह करके खुद की कुर्सी बचाने की जिस फिराक में आम आदमी पार्टी के नेता हैं,वह अपनी इस गलतफहमी को जितना जल्दी हो दूर कर लें।


जिन सनातन प्रेमियों के रोम रोम में राम बसे हैं,उन्हीं राम लला के मंदिर निर्माण कराने में अहम योगदान देने वाली सरकार को आम आदमी पार्टी के नेता धर्म विरोधी बताते हैं। क्या भारत में बसे सनातन धर्म प्रेमियों की  भावना का सम्मान करना गलत है। इसी तरह जब यूपीआई डिजिटल पेमेंट लागू की गई तो इन्होंने अलग ही राग अलापना शुरु कर दिया। यहां तक की इस योजना को अमलीजामा पहनाने में अड़चन डालने का असफल प्रयास यह कह कर किया कि देश की जनता को अनपढ़ हैं।उन्होंने कहा कि ठीक है कुछ लोगों को आम आदमी गुमराह करने में सफल हुई,मगर देश वासियों में बड़ा हिस्सा प्रधानमंत्री मोदी को अपना हीरो मानता है। केवल भारत ही नहीं,बल्कि विदेशों में भारत नीतियों की सराहना हो रही है और देश का सम्मान बढ़ा है।

उन्होंने बताया कि ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो भूटान का सबसे बड़ा सम्मान है और ये जीवनभर की उपलब्धि के लिए दिया जाता है।पीएम मोदी पूरी दुनिया में भूटान के इस सम्मान को हासिल करने वाले पहले नेता है।पीएम मोदी को ये सम्मान मिलने का ऐलान भूटान के राजा ने 17 दिसंबर, 2021 को 114वें राष्ट्रीय दिवस समारोह मे की थी। एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को रवाना हो चुके हैं। वे 22 और 23 मार्च को भूटान में रहेंगे। इस दौरान उन्हें इस सम्मान से नवाजा जाएगा। देश की जनता देख रही है कि एक तरफ भारत की छवि बिगाड़ने वाले तथाकथित भ्रष्टाचारी नेता हैं और दूसरी ओर भारत का सम्मान दुनियाभर में बढ़ाने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है।

You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00