Monday, November 25, 2024
Home Kurukshetra News चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार संबंधित स्थानों पर ही अनुमति लेकर कर सकते है अपनी जनसभा:सुरेंद्र

चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार संबंधित स्थानों पर ही अनुमति लेकर कर सकते है अपनी जनसभा:सुरेंद्र

by Newz Dex
0 comment


लोकसभा चुनाव के लेकर थानेसर विधानसभा में रैली, जनसभा, होर्डिंग, पोस्टर इत्यादि के लिए स्थान किए निर्धारित

संबंधित सचिव मार्किट/कमेटी/सचिव नगर परिषद/नगर पालिका से मिलेगी सशर्त अनुमति

न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र
। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी नागरिक सुरेंद्र पाल ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा चंडीगढ़ की हिदायत अनुसार राजनीतिक दलों, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के लिए रैली, जनसभा, तथा फ्लेक्स-बैनर इत्यादि के लिए 13-थानेसर के अंतर्गत पड़ने वाले ब्लॉक इत्यादि के लिए जगह निर्धारित की गई है। रैली इत्यादि के लिए स्थान उपलब्ध होने पर सहायक निर्वाचन अधिकारी कम उपमंडल अधिकारी नागरिक द्वारा राजनीतिक पार्टी को रैली, जनसभा की अनुमति सशर्त प्रदान की जाएगी।
एआरओ सुरेंद्र पाल ने कहा कि रैली, जनसभा व फ्लेक्स-बैनर इत्यादि के लिए स्थान निर्धारित किए गए है, जिनमें 13-थानेसर विधानसभा में रैली के लिए थानेसर थीम पार्क, मेला ग्राउंड नजदीक तिरुपति बाला जी मंदिर, पुराने बस स्टैंड के सामने सेक्टर-17 की पार्किंग, नई अनाज मंडी कुरुक्षेत्र शामिल है। इसी प्रकार होर्र्डिंग्स के लिए पिपली रोड, सेक्टर-2, 3 की डिवाईडर की ओर, पुराने बस स्टैंड के सामने सेक्टर 17 की पार्किंग नजदीक बीकानेर स्वीट, थीम पार्क के पास नजदीक नीलकंठी यात्री निवास, थर्ड गेट पुलिस चौंकी के पास नजदीक ई-टायलेट के पास, केडीबी रोड नजदीक मेला ग्राउंड, नजदीक टेलिफोन एक्सचेंज सेक्टर 13 की मार्किट को जाने वाली सडक़ के पास, झांसा रोड नजदीक जनता स्कूल के पास रेलवे की दीवार के साथ, पशु अस्पताल के पास नगर परिषद के अंडरग्राउंड डस्टबीन के साथ स्थान निर्धारित किए गए है।उन्होंने कहा कि फ्लैक्स, बैनर, पब्लिक मीटिंग के लिए निर्धारित किए गए स्थानों में गांव अमीन में रैली के लिए पंचायत घर व पोस्टर बैनर लगाने के लिए मैस बस स्टैंड से लेकर पंचायत घर तक स्थान निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार गांव कंवारखेड़ी में सामान्य चौपाल व सामान्य चौपाल से स्कूल तक सडक़ व गली के साथ, आलमपुर में पंचायत घर व पंचायत घर से जोहड़ तक सडक़ व फिरनी के साथ-साथ, अढोन में बीसी चौपाल व बीसी चौपाल से पब्लिक हेल्थ टयूबवैल तक, ज्योतिसर में ग्राम सचिवालय तथा प्रेस कॉलोनी व मैन रोड पिहोवा से लेकर ग्राम सचिवालय तक, पिहोवा रोड से स्कूल से होते हुए मुंडा खेडा रोड तक, रावगढ़ में पंचायत घर व मैन सडक़ से स्कूल तक, नरकातारी में पंचायत भवन व पंचायत भवन से पिहोवा रोड तक, मुंडाखेड़ा में सामान्य चौपाल व मुंडाखेड़ा रोड पर पंचायत की दुकानों के पास, समसपुर में पंचायत घर व मुंडाखेड़ा रोड के पास पंचायत घर के पास के स्थान निर्धारित किए गए है।
उन्होंने कहा कि गांव तिगरी खालसा में पंचायत घर व ब्रह्मïानंद आश्रम तथा सलारपुर रोड बस स्टॉप से बीसी, एससी कॉलोनी तक, कैंथला खुर्द में बीसी चौपाल व बारवा मैन रोड पर एसवाईएल नहर के साई में, बारवा में सामान्य चौपाल व बारवा मैन रोड पर तालाब के कोने से बस स्टॉप तक, मिर्जापुर में पंचायत घर व बीच वाली चौपाल तथा थानेसर माईनर के पुल से ढांड रोड बस्ती तक, किरमच में पीएनबी बैंक व हरिजन चौपाल तथा कुरुक्षेत्र-किरमल रोड से स्टेडियम से लेकर सडक़ के साथ-साथ, फतहुपुर में सामान्य चौपाल/एससी चौपाल तथा मैन फिरनी के साथ-साथ, चंद्रभानपुरा में एससी चौपाल व अमीन रोड से फिरनी मैन रोड तक, दयालपुर में पंचायत घर व सामने चौंक तथा सुरजीत पंच के खोखे से मिर्जापुर रोड पर दोनों साईड, सुनहेड़ी खालसा में सामान्य चौपाल तथा सलारपुर रोड से मान सिंह के मकान व मंदिर तक, इसाकपुर में सामान्य चौपाल व मैन फिरनी तक स्थान निर्धारित किए गए है।
एआरओ ने कहा कि झिझरपुर में सामान्य चौपाल व स्कूल से लेकर राजीव गांधी सेवा केंद्र तक, बाहरी में वाल्मिकी चौपाल व शेख चिल्ली मकबरा के पीछे से नाथ कमल मंदिर से गौशाला तक, जोगना खेड़ा में सामान्य चौपाल से पशु अस्पताल से लेकर हरिजन चौपाल तक व खेडे तक, दबखेड़ी में अहीर धर्मशाला व बस अड्डा से लेकर गुरुद्वारा चौंक तक तथा बलाही रोड से लेकर पूर्व सरपंच हरचरण सिंह के घर तक, बलाही में जरनल चौपाल व बस स्टैंड से हरभाग सिंह के घर तक तथा बलाही के मैन चौंक से सुल्तान सिंह के घर के पास, बगथला में सामान्य चौपाल व नानक सर गुरुद्वारे से लेकर सुरमी रोड तक, समसीपुर में सामान्य चौपाल व मैन फिरनी, घराड़सी में हरिजन चौपाल व बस अड्डïे से लेकर राजीव गांधी सेवा केंद्र तक, बारना में सामान्य चौपाल व सिंहमार पट्टïी जोहड़ से लेकर हथीरा रोड तक, बहादुरपुरा में पंचायत घर व मैन रोड से कुड़ा कचरा शैड तक पुराना बहादुरपुरा तथा डोडा खेड़ी मोड से स्कूल तक नया बहादुरपुरा, बिशनगढ़ में बीसी चौपाल व झांसा रोड से गांव बिशनगढ़ के बीसी चौपाल से सतपाल पुत्र इंद्र के मकान तक, पिंडारसी में पंचायत घर व कुरुक्षेत्र-कैथल रोड से रामस्वरुप पुत्र सरदा राम के मकान से लेकर प्राईमरी स्कूल पिंडारसी तक, मलिकपुर में हरिजन चौपाल व मैन सडक़ झांसा वाली से गुरमेल के मकान के पास हरिजन चौपाल तक स्थान निर्धारित किए गए है।
उन्होंने कहा कि हंसाला में हरिजन चौपाल व सडक़ झांसा से हंसाला को जाने वाली मैन रोड से नजदीक डेरा ज्योति राम के साथ-साथ, घमूरखेड़ी में पशु अस्पताल व गुरुद्वारे से लेकर पशु अस्पताल तक, पिहोवा रोड से लेकर स्वर्ण सिंह के घर तक तथा पिहोवा रोड से लेकर स्वर्ण सिंह के घर तक के रास्ते में, हथीरा में वाल्मिकी चौपाल व रायसन रोड स्कूल के मैन गेट के सामने रास्ते से होते हुए मंदिर तक तथा मान सिंह के घर से लेकर खेड़े तक रास्ते में, खेड़ी रामनगर में सामान्य चौपाल व अमीन रोड के रणधीर के घर के पास, खासपुर में पंचायत घर व अमीन रोड से रेलवे लाइन के साथ मेहर सिंह पुत्र राजा राम के घर तक, बीड़ अमीन में पंचायत की जगह व अमीन रोड से अंदर भीम सिंह के घर के चार दिवारी तक, डोडा खेड़ी में वृद्घ आश्रम व वृद्घ आश्रम से आंगनवाड़ी केंद्र तक भिवानी खेड़ा में पंचायत घर में मैन रोड से देसराज की दुकान तक, खेड़ी ब्राहमणा में सामुदायिक केंद्र व बीसी चौपाल से चूना भट्टïी आलमपुर रोड तक स्थान निर्धारित किए गए है।
उन्होंने कहा कि डेरा संत सिंह में गुरुद्वारे के पास व गुरुद्वारे के पास से सलारपुर रोड तक, सिरसल में पंचायत घर व मैन अड्डïा से लेकर जोगी धर्मशाला तक व स्कूल से लेकर मैन अड्डïे तक, रतनडेरा में चौपाल नजदकी वाटर सप्लाई टयूबवैल व नया रतन डेरा मैन रोड से रतनडेरा पब्लिक हेल्थ के टयूबवैल तक, खेड़ी मारकंडा में न्यू सामुदायिक केंद्र व मैन चौंक से लेकर गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय तक, पलवल में जनरल चौपाल व वाल्मिकी चौपाल से राजकीय उच्च विद्यालय तक फिरनी, प्रतापगढ़ में सैनी धर्मशाला व मझाड़ा मोड से लेकर सैनी धर्मशाला तक, अमरगढ़ मझाड़ा में हरिजन चौपाल व मझाडा रोड से लेकर एससी चौपाल तक, हरियापुर में जनरल चौपाल व मेन रोड से जनरल चौपाल तक स्थान निर्धारित किए गए है। लोकसभा चुनाव लडऩे वाले सभी उम्मीदवार इन अनुमति लेकर इन स्थानों पर ही अपनी जनसभा कर सकते है और अपने बैनर, पोस्टर, फ्लैक्स व होर्डिंग्स आदि लगा सकते है।

You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00