एनडी हिंदुस्तान संवाददाता
चंडीगढ़। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा संचालित करवाई जा रही सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) की समाजशास्त्र व उद्यमशीलता विषयों की परीक्षा में आज प्रदेशभर में नकल के कुल 9 मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा , केन्द्र पर कार्यरत पर्यवेक्षक मनीषा व आरती के कक्ष में दो से अधिक अनुचित साधन के केस दर्ज होने व परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण उन्हें परीक्षा ड्यूटी से कार्यभार मुक्त कर दिया गया। इसी प्रकार , परीक्षा केंद्र रावमावि, पैंतावास कलां (चरखी-दादरी) पर कार्यरत पर्यवेक्षक रमेश कुमार, डीपीई, राकवमावि,सांवड़ व सुमन, पीजीटी गणित, रावमावि, कलियाना को ड्यूटी में कौताही बरतने के कारण कार्यभार मुक्त कर दिया गया।
बोर्ड के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज 540 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित हुई सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) समाजशास्त्र व उद्यमशीलता विषयों की परीक्षा में 14306 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए। उन्होंने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी.यादव के उडनदस्ते द्वारा जिला भिवानी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां परीक्षा नकल रहित व शान्तिपूर्वक ढग़ से चल रही थी।
उन्होंने बताया कि बोर्ड सचिव के उडऩदस्ते द्वारा जिला-भिवानी व चरखी दादरी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां परीक्षा केन्द्र बीएस इंटरनेशनल स्कूल, सांगा पर अनुचित साधन के 9 मामले दर्ज किए। उन्होंने आगे जानकारी दी कि कल प्रदेशभर में 963 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित होने वाली सीनियर सैकेंडरी की व्यवसाय अध्ययन व संगीत (सभी विकल्प) परीक्षा में 29696 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे।