गरीबों के आंसू पोंछिए, उनकी दुआएं काम करेंगी–डा.कल्ला
जितेंद्र/न्यूज डेक्स राजस्थान
हनुमानगढ़, 20 दिसंबर। जरूरमंदों के आंसू पोंछने का कार्य करें चाहे वह किसी भी पार्टी का हो। गरीबों के आंसू पोंछिए, उनकी दुआएं काम करेंगी। ये कहना है उर्जा व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी और हनुमागढ़ जिला प्रभारी मंत्री डॉ बी डी कल्ला का, जो राज्य सरकार के कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सभी विभागों की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। जिला प्रभारी मंत्री ने फ्लैगशिप योजनाओं समीक्षा करने के साथ साथ कोविड-19 लेकर उत्पन्न परिस्थितियों की भी समीक्षा की।
इससे पहले जिला प्रभारी मंत्री डॉ कल्ला ने सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय की ओर से हनुमानगढ़ जिले की 2 साल की उपलब्धियों को लेकर तैयार की गई जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया। साथ ही नशा मुक्त हनुमानगढ़ को लेकर जिला पुलिस के ऑपरेशन संजीवनी के पोस्टर का भी विमोचन किया। पोस्टर विमोचन के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में ही ऑपरेशन संजीवनी प्रचार प्रसार के चार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विमोचन कार्यक्रम में हनुमानगढ़ विधायक चौधरी विनोद कुमार, नोहर विधायक अमित चाचाण, पीलीबंगा विधायक धर्मेन्द्र मोची, संगरिया विधायक गुरदीप शाहपीणी, हनुमानगढ़ जिला प्रभारी सचिव अरूणा राजोरिया, जिला कलक्टर जाकिर हुसैन, एसपी राशि डोगरा, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, नोहर प्रधान सोहन ढिल, टिब्बी प्रधान निक्कूराम, सीईओ परशुराम धानका समेत सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
फ्लैगशिप योजनाओं और कोरोना की स्थिति की समीक्षा बैठक में जिला प्रभारी मंत्री डॉ कल्ला ने कहा कि फ्लैगशिप योजनाओं में जो भी योजना बी और सी कैटेगरी में चल रही है उसे ए कैटेगरी में लाने के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में प्रति पखवाड़े समीक्षा बैठक आयोजित करें। साथ ही सतर्कता समिति में जो भी शिकायतें आती हैं उनका भी मिनट्स बनाएं ताकि प्रति बैठक से पहले पता चल सके कि कितने मामलों का निस्तारण किया जा चुका है। उन्होने कहा कि कार्यापालिका और विधायिका को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है ताकि अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं का निदान किया जा सके। साथ ही कहा कि जनप्रतिनिधि जो भी सुझाव व समस्याएं बताएं उन्हें सभी जिला स्तरीय अधिकारी गंभीरता से लें।
राज्य में कोरोना रोकथाम को लेकर किए गए प्रबंध को लेकर हनुमानगढ़ जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि जब कोरोना आया तो राज्य में कोरोना का टेस्ट तक नहीं होता था। आज राज्य में प्रतिदिन 60 हजार कोरोना टेस्ट होते हैं। साथ ही पडौसी राज्य बिहार, उत्तरप्रदेश के भी 25 हजार टेस्ट करने की क्षमता है। आज प्रत्येक जिले में कोरोना टेस्ट हो रहा है। हनुमानगढ़ समेत प्रत्येक जिला मुख्यालय पर कोरोना लैब स्थापित कर दी गई है। अब गुजरात समेत दूसरे राज्यों के लोग यहां कोरोना का इलाज करवाने आ रहे हैं।
डॉ कल्ला ने कहा कि कोरोना को लेकर पूरे राज्य के स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्टर का सुदृढिकरण किया गया है। राज्य के भीलवाडा मॉडल की प्रधानमंत्री ने की और कई राज्यों में तो उसे लागू भी किया गया। सरकार ने 1 करोड़ मास्क भी मुफ्त बांटने का कार्य किया। जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती। मास्क लगाना अति आवश्यक है। साथ ही कहा कि कोरोना को लेकर आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी डॉक्टर्स् ने भी अच्छा कार्य किया। उन्होने उदाहरण के रूप में बताया कि बीकानेर में पहले 15 ऑक्सीजन बैड थे आज 800 हैं। कोरोना को लेकर पूरे राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढिकरण हुआ है।
जिला प्रभारी मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने पीएचईडी की जल जीवन मिशन योजना के बारे में बताते हुए कहा कि अगर पक्ष विपक्ष की दीवार हटाकर एक होकर राज्य के लिए काम करेंगे तो ये योजना हम राज्य में लागू कर पाएंगे और राज्य के घर-घर में पानी का कनेक्शन दे देंगे। उन्होने बताया कि इस योजना को लेकर 1 लाख 50 हजार करोड़ की आवश्यता है। जिसमें से पचास फीसदी राज्य को देने होंगे। केन्द्र सरकार वर्ष 2013 से पहले ऎसी योजना में 90 प्रतिशत तक ग्रांट देती थी। जिसे अब 50 प्रतिशत कर दिया है। अब भी केन्द्र शासित प्रदेशों में 90 प्रतिशत ग्रांट दी जा रही है। लेकिन राज्य की विकट परिस्थितियों के बावजूद ग्रांट 50 प्रतिशत ही दी जाएगी। हनुमानगढ़ विधायक चौ.विनोद कुमार ने जिले में 45 डॉक्टर लगाने पर दिया धन्यवाद। विधायक ने टाउन में 50 लाख की लागत के फिल्टर मंजूर करने को लेकर भी जिला प्रभारी मंत्री का आभार जताया।
बैठक में नोहर विधायक अमित चाचाण ने नहरी पानी चोरी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि नहरी पानी चोरों के खिलाफ ठोस कार्रवाई होनी चाहिए। विधायक चाचाण ने पानी चोरी रोकने को लेकर थाने की स्थापना की मांग भी की। जिला प्रभारी मंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्रशासन, पुलिस और सिंचाई विभाग को संयुक्त कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए पानी चोरी की पाइप लाइन उखाड़ने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही अगली बारी आने तक सघन पेट्रोलिंग और नहरों की सिल्ट निकालने के भी सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता को निर्देश दिए।
बैठक में पीलीबंगा विधायक धर्मेन्द्र मोची ने सेम नाले की सफाई की मांग तो जिला प्रभारी मंत्री ने सेम नाले की सफाई के निर्देश भी सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिए। पीलीबंगा विधायक के जिले में 323 डिग्गियों के अनुदान पेंडिग की बात रखी तो कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने 1-1 लाख रूपए जारी कर दिए हैं। केन्द्र सरकार से पैसा आना बाकि है। इसको लेकर भारत सरकार को चिट्टी लिखने की बात प्रभारी मंत्री ने कही। मनरेगा में चल रहे पूरा काम पूरा दाम अभियान को लेकर जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि कुछ लोग हाजरी लगा कर चले जाते हैं। काम करने वाले 10 होते हैं हाजरी 15 की लगती है ये नहीं चलेगा।
जिला प्रभारी सचिव अरूणा राजोरिया ने कहा कि जिला प्रभारी मंत्री की बैठक जिले की समस्याओं के निस्तारण को लेकर अति महत्वपूर्ण है। इस बैठक के जरिए बहुत से मुद्दे सामने आते हैं। जिनमें कई राज्य स्तर के भी होते हैं। लिहाजा इन मुद्दों को राज्य स्तर पर पहुंचाकर उनका जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा।