न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। चैत्र नवरात्रि आने में अब कुछ ही दिन शेष हैं । नवरात्रि के दौरान शक्ति के सभी 9 स्वरुपों की पूजा-अर्चना की जाती है। इस साल माँ भद्रकाली शक्तिपीठ में शक्ति महोत्सव 8 अप्रैल से शुरू होकर 23 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक नवरात्रि मनाए जाएंगे । इसी उपलक्ष में आज आयोजन समिति की मीटिंग हुई और फाइनल रिहर्सल की गई । पीठाध्यक्ष सतपाल शर्मा ने मीटिंग में आज सभी कार्यकर्ताओं को सेवा के महत्त्व के बारे में बताया । सेवक निरीक्षकों, सेवा प्रमुखों व सेवक मंडल के सभी सदस्यों को उनकी ड्यूटियां लगा कर, उनके कार्यक्षेत्र की संपूर्ण जानकारी दी गयी । इस बार का सेवा सूत्र “सिर झुकाकर, दिल लगाकर” सेवा दिया गया । पीठाध्यक्ष ने यह भी कहा कि अभी मंदिर से निकलने वाली हरियाणा की सबसे बडी शोभायात्रा को अगले 5 साल में पूरे भारतवर्ष की सबसे विशाल शोभायात्रा बनाने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है । पीठाध्यक्ष ने बताया कि सेवकों के जीवन में आचरण, भाव, समर्पण, समय पालन व निष्ठा प्रमुख गुण है ।
डॉ. अन्नू ने भी सेवकों को 4डी का सूत्र दिया, जिसमें प्रथम डी से डिवोशन, द्वितीय डी से डायलाग, तृतीय डी से डिसिप्लिन व चतुर्थ डी से डेवेलपमेंट का महत्व बताया गया । सभी सेवकों को सर्वप्रथम 8 अप्रैल, सोमवार को निकाली जाने वाली हरियाणा की सबसे विशाल शोभायात्रा व 9 अप्रैल को हिन्दू नव वर्ष के आतिशबाजी महोत्सव के लिए तैयार किया गया । शोभायात्रा के साथ ही इस बार शक्तिपीठ की पहचान के रूप में अद्भुत तिलक लांच किया जाएगा । इस बार मीटिंग में शोभायात्रा में प्रसाद वितरण करने वाले सभी सौभाग्यशाली भक्तों से भी निवेदन किया कि वे गर्मी को ध्यान में रखते हुए पानी की सेवा जरूर करे और खुला प्रसाद ना बांटे और साथ ही अपने काउंटर के पास सफाई जरूर करें ।
उन्होंने बताया कि 8 अप्रैल, सोमवार को शक्तिपीठ से 1 बजे ज्योति रथ कुरुक्षेत्र नगर को प्रकाशमान करते हुए, शाम को प्रतिस्थापित होगा । गौरतलब है कि शोभायात्रा के समय सम्पूर्ण कुरुक्षेत्र ही पवित्र मंदिर स्वरूप बन जाता है । शोभायात्रा का रूट मंदिर से निकलकर रोटरी चौक, पुराने बस स्टैंड, अंबेडकर चौक ,आर्य समाज मार्केट, एल आई सी बिल्डिंग, वालिया बिल्डिंग, श्रद्धानंद चौक (कंडा), गोल बैंक चौक, न्यू कॉलोनी , सुभाष मंडी गली, सुभाष मंडी गली से गोल बैंक चौक, छठी पातशाही गुरुद्वारा, पालिका बाजार , सिकरी चौक, छोटा बाजार , पानी टंकी से होते हुए वापस माँ भद्रकाली शक्तिपीठ में सांय 6 बजे प्रतिस्थापित होगी। उन्होंने आगे बताया कि प्रथम नवरात्रि 9 अप्रैल , मंगलवार को होने वाले हिन्दू नव वर्ष अभिनंदन के लिए भी सभी भक्तों के दर्शन की व्यवस्था की गयी । सभी भक्त मंदिर मुख्य सड़क, साइड सड़क से इस भव्य , देश में एकमात्र हिन्दू नव वर्ष के बुर्ज खलीफा स्टाइल आतिशबाजी दृश्य को देख सकेंगे। हिन्दू नव वर्ष अभिनंदन के लिए पटाखे की 5 सदस्य टीम 4 अप्रैल को मंदिर पहुंच जाएगी और 5 दिन की अथक मेहनत से कार्यक्रम को कामयाब करेंगे । इस बार विशेष “कलर डे आउट” पटाखे भी प्रयोग किये जाएंगे । भारत माता के पूजन के साथ कार्यक्रम 9 अप्रैल को रात्रि 8 बजे शुरू होगा ।
पीठाध्यक्ष ने बताया कि कुरुक्षेत्र वासियों के लिए ये सौभाग्य का विषय है कि माँ भद्रकाली शक्तिपीठ में हिंदू नव वर्ष प्रत्येक वर्ष भव्य स्तर पर मनाया जाता रहा है। उन्होंने आगे बताया कि 13 अप्रैल को विशेष शनिवार के दिन मां के सभी भक्तों को प्रसाद में मां का विशेष खजाना सारा दिन मिलेगा । 16 अप्रैल, मंगलवार को श्री दुर्गाष्टमी जागरण का आयोजन किया जाएगा । पीठाध्यक्ष जी ने यह भी बताया कि इस वर्ष 6 जून , शनि जयंती को श्री शनि देव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा भी की जाएगी । पार्किंग व्यवस्था के लिए पार्किंग मंदिर के सामने जिंदल पार्क के ग्राउंड में भी कर सकते है । जिंदल पार्क पार्किंग से निशुल्क ई-रिक्शा मंदिर तक भक्तों को सुविधा प्रदान करेगी। गुरु जी ने भक्तों से भी निवेदन किया की वे व्यवस्था में सहयोग करें । इस मौके पर श्रीमती शिमला देवी, प्रो हेमराज शर्मा, सेवा प्रमुख देवेंद्र हाबड़ी, एम के मौदगिल, संजीव मित्तल, रामपाल लाठर, आशीष दीक्षित, जीवन मौदगिल, विशु सन्धु इत्यादि सैंकड़ों सेवक मौजूद थे ।