न्यूज डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़। कर्नल बलबीर सिंह परमार ने बताया कि पार्टी की मूल विचारधारा जन लोकतंत्र की है और निकट भविष्य में संवैधानिक प्रक्रिया के माध्यम से संसदीय लोकतंत्र में बदलाव की मंशा है। मौजूदा संसदीय तंत्र का पूर्ण रूप से ओवर ऑल कर जनता की मांग के अनुसार जन लोकतंत्र में परिवर्तन करने का प्रयास सैनिक समाज पार्टी का रहेगा । कर्नल परमार ने बताया कि पार्टी के मुख्य मुद्दों में प्रत्याशियों के चुनाव का अधिकार जनता के पास रहना चाहिए।
स्पष्ट बहुमत आवश्यक होगा (50 +)
विधायिका ,कार्यपालिका और न्यायपालिका की भूमिकाएं अलग-अलग निश्चित रहेगी वह जनता की भागीदारी अहम रहेगी
राज्यों की रीऑर्गेनाइजेशन आवश्यक है और भौगोलिक सीमा पर तय होनी चाहिए
विधानसभा हो चाहे लोकसभा या फिर लोकल बॉडी सभी चुनाव दो वर्षों के अंतराल पर होने चाहिए।
कर्नल परमार ने चंडीगढ़ से कर्नल गुरप्रकाश सिंह विर्क को प्रत्याशी नियुक्त करते हुए बताया कि चंडीगढ़ में पानी ,ट्रैफिक, शिक्षा अस्पताल जैसे मूलभूत सुविधाओं के लिए पार्टी प्रयास करेगी। चंडीगढ़ के प्रत्याशी कर्नल विर्क ने कहा कि पहले तो फौजियों को शॉर्ट सर्विस कमिशन में पेंशन न देकर और अब अग्नि वीरों को स्कीम के तहत मौजूदा सरकार ने भारत में फौजियों का जीना मुश्किल कर रही है ।स्थानीय के साथ-साथ फौजी के मुद्दों पर उनका फोकस रहेगा वह जनता के बीच जनता की मांग के अनुसार कार्य करेंगे ।