गुदगुदी जंक्शन समूह,कुरुक्षेत्र द्वारा “सुर संध्या” आयोजित
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। गुदगुदी जंक्शन समूह,कुरुक्षेत्र की जिला अम्बाला कार्यकारिणी द्वारा कोर्ट रोड़ स्तिथ एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में रविवार सायं टी विद गुदगुदी “सुर संध्या” कार्यक्रम आयोजित किया गया। जानकारी देते हुए सचिव सुनील अंगीरस ने बताया कि इस कार्यक्रम की मेजबानी उन्केश गोयल ने की जिसमें समूह केंद्रीय कार्यकारिणी सहित अम्बाला के संगीतप्रेमी शामिल हुए। संस्थापक अध्यक्ष चन्द्रमौलि गौड़ की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ। तत्पश्चात सभी सदस्यों का परिचय और कुशलक्षेम वार्ता हुई।
अम्बाला मण्डल प्रभारी अरविंद सूरी के मार्गदर्शन में 10 गायकों ने अपनी मधुर आवाज में फिल्मी गीतों से समां बांधा जिसमें जिला अम्बाला प्रभारी करमजीत सिंह ने “मैंने तेरे लिए ही सात रंग के सपने चुने”….,रोहित जैन ने “ये जो मोहब्बत है ये उनका है काम”….,अनिल कौशल ने “वादियां मेरा दामन रास्ते मेरी बाहें”….,विशाल धीमान ने”कभी खुद पे कभी हालात पे रोना आया”….,नवनीत पांचाल ने “माहिया तेरी कसम जीना नहीं जीना अब तेरे बिना”….,रेणुका शर्मा ने “दिल तो है दिल दिल का ऐतबार क्या कीजे”….,कमलजीत सिंह खुराना ने “चिंगारी कोई भड़के”….,हरकेश धीमान ने “हमने तुझको प्यार किया है जितना”…, डॉ.शुभज्योति प्रकाश ने “चलो इक बार फिर से अजनबी बन जाएं हम दोनों”…. और सुनील वत्स ने भजन “मात पिता और गुरूचरणों में प्रणवत बारम्बार”…..सुनाकर खूब रंग जमाया। वहीं,समूह के वरिष्ठ पदाधिकारी गुलशन ग्रोवर ने हास्य कविता और प्रकाश सिंह ने मर्मस्पर्शी रचनाएं सुनाई। गीतों के अंतराल में छोटे उस्ताद आदि और काकूबा ने “मिलेगी मिलेगी”….व सन सना ना…गीतों पर डांस की प्रस्तुति दी जिसका सभी श्रोताओं ने लुत्फ उठाया।
कार्यक्रम में मंच संचालन जिला अम्बाला प्रचार प्रसार प्रमुख डॉ.संजय गौतम ने किया
इस दौरान अम्बाला कार्यकारिणी द्वारा वरिष्ठ पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र से राजेंद्र बुद्धिराजा और राज अरोड़ा,नृत्य विधा प्रमुख बुद्धराम मट्टू, डॉ.अनिल गोयल, संजीव वर्मा,जिले सिंह,नितिन अग्रवाल,जोगेंद्र ठाकुर,मोंटी अग्रवाल,ललित कुमार, अमन कुमार,जगतार सिंह,सम्राट सिंह,जसप्रीत सिंह,रविंदर कौर,राजबाला,प्रतिक्षा अग्रवाल और तान्या सहित बड़ी संख्या में संगीतप्रेमी मौजूद रहे।