पनाश-12 में बीएससी अंतिम वर्ष की जाह्नवी महाना बनी शो स्टॉपर
न्यूज डेक्स संवाददाता
यमुनानगर। डीएवी गर्ल्स कॉलेज में फैशन डिजाइनिंग विभाग की ओर से पनाश-12 फैशन शो का आयोजन किया। हाल ही में रिलिज हुई एनीमल फिल्म अभिनेत्री अर्चना राव ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। मिसेज यूनिवर्स 2017 प्रतियोगिता में रनरअप मॉडल श्वेता अटवाल विशिष्ठ अतिथि रहीं। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। निर्णायक मंडल में आईटीआई से सुचेता सेठी, फैशन डिजाइनर मीतू सलूजा व डोली लांबा शामिल रहीं। कार्यक्रम फैशन डिजाइनिंग विभाग अध्यक्ष मंजीत कौर की देखरेख में हुआ। शो स्टॉपर बीएससी फैशन डिजाइनिंग अंतिम वर्ष की छात्रा जाह्नवी महाना रहीं।
डॉ मीनू जैन ने कहा कि भारतीय संस्कृति में फैशन की भरमार है। उसी से प्रेरित होकर छात्राओं ने डेªस डिजाइन की है। फैशन शो में भाग लेने वाली छात्राएं पिछले एक साल से तैयारी में जुटी है। खुद तैयार की गई ड्रेसिज को शो के जरिए प्रदर्शित किया है। जिसमें उनकी क्रिएटिविटी व इनोवेशन उभर कर सामने आई है। रैंप पर छात्राएं आत्मविश्वास से लबरेज दिखीं। विभाग की छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर कॉलेज का नाम रोशन कर रही है।
अभिनेत्री अर्चना राव ने कहा छोटे शहरों में फैशन शो होने अपने आप में बडी उपलब्धि है। डीएवी गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने शो के जरिए उमदा फैशन की प्रस्तुति दी है। छात्राओं ने फैशन के नए ट्रेंड को रेंप पर प्रदर्शित कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। जो कि काबिले तारीफ है।श्वेता अटवाल ने कहा कि डेªसिज के जरिए छात्राओं ने संस्कृति की झलक प्रस्तुत की है। फैशन शो के जरिए छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।फैशन डिजाइनिंग विभाग की प्राध्यापिका मंजीत कौर ने बताया कि फैशन शो के 11 राउंड हुए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में निधि छाबडा, उर्वशी कांबोज, पूनम रंगा, पूजा राणा, सोनिया व अराधना ने सहयोग दिया।