न्यूज डेक्स संवाददाता
अंबाला। एक अप्रैल से 07 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाकर काली फिल्म लगी गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। इस दौरान अगर किसी गाड़ी के शीशे पर काली फिल्म लगी मिली तो 10 हजार तक का जुर्माना लगाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने कहा कि अम्बाला पुलिस ऐसे वाहन चालको पर शिकंजा कसने जा रही है जो गाड़ियों के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाकर घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि गाड़ियों के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाना यातायात नियमों के विरूद्ध है और अम्बाला पुलिस ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती से निपटेगी। ऐसे वाहन चालकों को नियमानुसार 10 हजार रूपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।
गाड़ी के शीशे पर काली फिल्म लगाना यातायात नियमों के खिलाफ है। इसके खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस 01 अप्रैल से 07 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाएगी। यातायात प्रबंधक अम्बाला, थाना प्रबंधकों और चौकी प्रभारियों को आदेश दे दिए गए हैं कि अगर कोई भी वाहन चालक अपनी गाड़ी पर ब्लैक फिल्म लगाए हुए मिलता है तो उसका चालान किया जाए। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। अभियान के दौरान तेज आवाज वाली बाइक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।