संस्था के प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता ने बताया जीवन में विद्यारंभ संस्कार का महत्व
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के अंतर्गत संचालित महाराजा अग्रसेन सीनियर पब्लिक स्कूल मोती चौक में वीरवार को प्रवेश उत्सव समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत एवं स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता ने वैदिक संस्कृति अनुसार मां सरस्वती एवं श्री गणेश की पूजा अर्चना के साथ प्रवेश उत्सव प्रारम्भ करने की घोषणा की। साथ ही विद्यार्थियों के साथ विद्यारंभ संस्कार करते हुए महत्व बताया कि भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों के अनुसार ही जीवन के विभिन्न चरणों की शुरुआत पूजन से होती है। एक बच्चे के जीवन में विद्यारंभ संस्कार का विशेष महत्व है। स्कूल के विद्यार्थियों ने जीवन में निरंतर परिश्रम करने का संकल्प लिया। प्रधान ने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को नए प्रवेश उत्सव सत्र के शुरू होने की बधाई दी। संस्था के कोषाध्यक्ष कपिल मित्तल ने भी विद्यार्थियों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार मित्तल, अशोक गर्ग, अंशुल बंसल व अन्य सदस्य गण जंग बहादुर सिंगला, हंसराज सिंगला, संजीव गर्ग, राजेश सिंगला, विद्यालय के प्रशासक विकास बंसल एवं मुख्याध्यापिका रुचिका बंसल सहित स्कूल के सभी शिक्षक और अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।