भगवान परशुराम कॉलेज के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को दिया संदेश
जिला निर्वाचन कार्यालय के तत्वाधान में कैसल माल में आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक मतदाता को वोट डालना जरूरी है और प्रत्येक मतदाता को आगामी 25 मई को अपने बूथ पर जाकर वोट डालनी चाहिए। यह संदेश भगवान परशुराम कॉलेज के विद्यार्थियों ने लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा के आदेशानुसार भगवान परशुराम कालेज की तरफ से शनिवार को कैसलमाल में मतदाता जागरूकता विषय पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नुक्कड़ नाटक को जिला निर्वाचन कार्यालय की मार्गदर्शन में तैयार किया और कैसलमाल में इस नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। इस नुक्कड़ नृत्य गायन नाटक में विद्यार्थियों ने लोगों को संदेश दिया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 में 25 मई के दिन अपने घरों से बाहर निकल कर अपने बूथ तक पहुंचना है। इस बूथ पर पहुंच कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए निष्पक्ष एवं बिना भय के अपने वोट का प्रयोग करना है।
विद्यार्थियों ने लोगों को नाटक के जरिए संदेश देने का प्रयास किया कि 25 मई को चुनाव पर्व मनाना है। इसके लिए मतदाता को स्वयं और अपने आस-पास के मतदाता को वोट डालने के प्रति जागरूक करना है। इस कर्तव्य का निर्वहन सभी को करना है और संकल्प लेना है कि देश के विकास के लिए सभी अपने वोट का प्रयोग करेंगें। इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर शीशपाल शर्मा, नोडल अधिकारी चुनाव डा. सुभाष शर्मा, एनसीसी इंचार्ज डा. नीरज वशिष्ठ, राष्ट्रीय सेवा योजना की अधिकारी वासन दत्ता एवं डा. सुषमा देवी, सांस्कृतिक कार्यक्रम की इंचार्ज डा. रमा शर्मा सहित अन्य शिक्षक गण मौजूद थे।