सांसद बोले, क्या दीपेंद्र हरियाणा के युवा को यह बता सकते है कि जब नौकरी लगती थी तो कितना होता था उसके अंदर भ्रष्टाचार
महम के गांवों में सांसद ने जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों से की मुलाकात, बोले, मोदी की गांरटी पक्की
दस की दस लोकसभा सीटों पर कमल खिलेगा और तीसरी बार केंद्र में मोदी सरकार बननी तय, डेढ़ लाख वोटों जीतेंगे रोहतक सीट
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। भाजपा सांसद एवं रोहतक लोकसभा प्रत्याशी डॉ अरविंद शर्मा ने दीपेंद्र हुड्डा से सवाल पूछते हुए कहा कि वे हरियाणा की राजनीति में 10 साल मुख्य रूप से रहे हैं। दीपेंद्र बता सकते हैं कि उनके पिता भूपेंद्र सिंह हुड्डा जब मुख्यमंत्री थे तो, युवाओं को रोजगार कैसे मिलता था और नौकरी लगती थी तो कितना भ्रष्टाचार उसके अंदर होता था। उन्होंने कहा कि आज वे लोग ईमानदारी से नौकरी देने की बात कर रहे है, उन्हें शर्म आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस कई गुटों में बटी हुई है और जो लोग किसी मुद्दे पर एक साथ नहीं बैठ सकते वो लोग प्रदेश को क्या दिशा देंगे। कांग्रेस झूठ का सहारा लेकर लोगों को बरगलाने का काम कर रही है, इस झूठ को अब बिकने नहीं देंगे। सांसद ने कहा कि जनता के जनसमर्थन और कार्यकर्ताओं की मेहनत से इस बार वे डेढ़ लाख से अधिक वोटों से विजय श्री हासिल करेंगे, जिसे रोहतक लोकसभा क्षेत्र की जनता ने यह तय कर लिया है।
भाजपा सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने रविवार को महम विधानसभा क्षेत्र के गांव गंगानगर, खेड़ी, फरमाणा, भैणी चंद्रपाल, बेड़वा, सैमाण, भैणी सुरजन, भैणी मातो सहित अन्य कई गांव में जनसंपर्क कार्यक्रम मंे शिरकत की। इस दौरान सांसद ने कहा कि जनता कांग्रेस के कुशासन को नहीं भूली है और अब देश व प्रदेश में कांग्रेस का कोई जनाधार नहीं बचा है। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री के मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास पर पार्टी काम कर रही है। उन्होंने कहा कि देश की जनता को प्रधानमंत्री मोदी पर अटल विश्वास है और 2024 में देश व प्रदेश में भाजपा की ही सरकार बनेगी। उन्होंने दोहराया कि भाजपा नेतृत्व वाली सरकार जनता से झूठे वायदे नहीं करती, बल्कि जनता की मांग पर जो घोषणाएं की हैं,उन्हें पूरा करके जनता को लाभ पहुंचाने में विश्वास करती है।
सांसद शर्मा ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो कार्यकर्ता को पूरा मान सम्मान देती है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और नायब की प्रदेश सरकार ने जो विकास किया उससे आमजन को फायदा हुआ है। सांसद ने इंडिया गठबंधन पर कहा कि यह घमंडिया गठबंधन है, इसका कोई जनाधार नहीं दिखता। उन्होंने कहा कि मोदी-नायब सरकार ने अनेकों योजनाएं लागू की हैं जिनसे गरीबों को लाभ मिल रहा है। गरीब परिवार मोदी-नायब सरकार की योजनाओं के जरिए समाज की मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान और चिरायु योजना ने गरीबों को बीमारी के समय खर्चें की चिंता से मुक्त किया है, अब गरीब व्यक्ति 5 लाख रुपये तक का इलाज फ्री में करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश में बिना पर्ची और खर्ची के एक लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। सांसद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता जर्नादन के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं के दम पर हरियाणा की दस की दस लोकसभा सीटों पर कमल खिलेगा और तीसरी बार केंद्र में मोदी सरकार बननी तय है।