कुवि में पीएचडी कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होंगे दाखिले
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 22 दिसंबर। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय प्रशासन ने सत्र 2020-21 के लिए पीएचडी में दाखिले की अधिसूचना जारी कर दी है। लोकसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि इच्छुक आवेदक सत्र 2020-21 के लिए सम्बन्धित विभाग में पीएचडी में दाखिले के लिए 2 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न विषयों में पीएचडी कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिले किए जाएंगे।
डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि विश्वविद्यालय के इंस्टरूमेंटेशन विभाग की 16 सीटों, जूलोजी विभाग की 2 सीटों, सोशल वर्क विभाग की 4 सीटों, शारीरिक शिक्षा विभाग की 2 सीटों, पर्यावरण अध्ययन संस्थान की 1 सीट, बायोकैमेस्ट्री की 5 सीटों, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग की 8 सीटों, टूरिज्म एंड हॉटल मैनेजमेंट की 3 सीटों, गृह विज्ञान विभाग की 1 सीट, दर्शनशास्त्र की 3 सीटों व जियोलाजी विभाग की 1 सीट के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।
उन्होंने बताया कि जियोफिजिक्स विभाग की 11 सीटों, इलैक्ट्रानिक्स विभाग की 18 सीटों, कैमेस्ट्री व जियोग्राफी, कम्प्यूटर साइंस एंड एप्लिकेशन विभाग की 1-1 सीट, यूआईईटी संस्थान में मैकेनिकल इंजिनियरिंग की 10 सीटों, इलैक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजिनियरिंग की 9 सीटों, कम्प्यूटर सांइस इंजिनियरिंग की 5 सीटों, फिजिक्स की 4 सीटों, बायोटैक्नालाजी, कैमेस्ट्री व मैथ की 1-1 सीट तथा इसके साथ ही सांख्यिकी विभाग की 1 सीट व ललित कला विभाग की 1 सीट के लिए आवेदक आवेदन कर सकते हैं। डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध है।