न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। माँ भद्रकाली शक्तिपीठ, कुरुक्षेत्र में आज नवरात्रि महापर्व के दूसरे दिन भी भक्तजनों की भीड़ उमड़ी और माँ भद्रकाली जी को ब्रह्मचारिणी स्वरूप मानकर मंत्र पूजा अर्चना की गई । पीठाध्यक्ष पंडित सतपाल शर्मा ने बताया कि ब्रह्मचारिणी में ब्रह्म का अर्थ होता है तपस्या और चारिणी का अर्थ आचरण से है। सर्वप्रथम आज दूसरे दिन प्रातः 6:00 बजे मंगला आरती में मुख्य पुजारिन माता जी श्रीमती शिमला देवी ने माँ भद्रकाली जी को गुड़हल का फूल चढ़ाया । माँ को भोग में चीनी, मिश्री और पंचामृत का भोग लगाया गया व दूध और दूध से बनी मिठाई भी अर्पित की गई । आज मंगला आरती के मुख्य अतिथि भूषण कुमार, दहिया फोटो स्टूडियो, कुरुक्षेत्र रहे ।
नवरात्रि अन्नपूर्णा भंडारा प्रातः 9:00 बजे बलवंत सिंह मलिक सुपुत्र मैमा सिंह मलिक जी व दोपहर 12 बजे अन्नु सुपुत्री राजकुमार द्वारा दिया गया, जिसमें भक्तजन हलवा , पूरी, चने ,कड़ी , पेठा, आलू ईत्यादि का आनंद लेते दिखाई दिए । साथ ही दोपहर 12 बजे का नवरात्र व्रत भंडारा सिमरन सुपुत्री महावीर सिंह द्वारा दिया गया जिसमें सामकी की खीर , कुट्टू के आटे के पकोड़े, आलू भाजी ,दही , फल, चिलाई के लड्डू आदी वितरित किए गए । भंडारे में हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया । मंदिर में इस प्रकार के नवरात्रि अन्नपूर्णा भंडारा 23 अप्रैल दिन मंगलवार एवं नवरात्रि व्रत भंडारा 15 अप्रैल दिन सोमवार तक लगातार चलते रहेंगे ।
शाम 4:00 बजे की भजन संध्या ओम भाई सुभाष भाई एंड पार्टी , कुरुक्षेत्र द्वारा की गई जिसमें माँ के लाडले भक्त माँ की मस्ती में झूमते दिखाई दिए। भजन संध्या और महाआरती में मुख्य अतिथि राजेश अग्रवाल, अध्यक्ष अग्रसेन पब्लिक स्कूल , कुरुक्षेत्र रहे । प्रतिदिन की तरह ही 505 ज्योतियों से माँ भद्रकाली जी की आरती भक्तों के द्वारा श्रीदेवीकूप पर की गयी । 505 ज्योत महाआरती में नवदुर्गा और भारत माता का स्वरूप लिए बच्चों का भी पूजन किया गया । आज मंदिर में गुरु जी द्वारा गायिका शिवानी शर्मा का भजन मैया दा रंग भी लांच किया गया । महाआरती से पहले श्री देवीकूप पर मुख्य अतिथि राजेश अग्रवाल द्वारा कन्या श्लोका पंडित का कुमकुम ,चंदन ,शहद ,दही दूध ,गुलाब जल, गंगाजल , पुष्प एवं माँ की लाल चुनरी द्वारा पूजन किया गया।
शक्तिपीठ में सुबह से देर रात तक भक्त माँ भद्रकाली के जयकार करते हुए माँ के दर्शनों के लिए आतुर दिखाई दिए । मंगला आरती और संध्या आरती का लाइव टेलीकास्ट भी मंदिर के फेसबुक पेज पर किया जा रहा है । पीठाध्यक्ष ने बताया कि माँ भद्रकाली जी के प्रतिदिन दिनभर-दिलभर दर्शन फास्टवे केबल चैनल नंबर 244 पर भी किए जा सकते हैं। हरियाणा वासियों के साथ ही दूर-दराज के लोग भी पूजा करने आ रहे हैं। नवरात्रि के समय भद्रकाली मंदिर में विशेष पूजन व आरती की जाती है। इस मौके पर शिमला देवी, डॉ अन्नु पॉल शर्मा, निकुंज शर्मा, हेमराज शर्मा, शकुंतला देवी, धर्मपाल गोयल , संजीव मित्तल, रामपाल लाठर, देवेंद्र गर्ग हाबड़ी , आशीष दीक्षित, अनिल , इत्यादि सेवक मौजूद रहे।