गुरुवार सुबह कनीना-दादरी मार्ग पर हुआ हादसा,बस पलटी,पांच ने मौके पर मौत,छठे बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ा
ईद की छुट्टी के बावजूद स्कूल प्रबंधन ने कैसे किया नियमों का उल्लंघन,होगी सख्त कार्रवाई-मनोहर लाल
ड्राईवर के साथ स्कूल प्रिंसीपल व स्कूल मालिक के खिलाफ होगी एफआईआर दर्ज- शिक्षा मंत्री
न्यूज डेक्स संवाददाता
महेंद्रगढ़। हरियाणा कनीना कसबा में गुरुवार सुबह अनियंत्रित हुई प्राईवेट स्कूल की एक बस अनियंत्रित होकर भीषण हादसे का शिकार हो गई है। इस दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूल बस के पलटने से 6 नन्हें विद्यार्थियों की मौत हो गई है। वहीं 14 से अधिक बच्चे जख्मी हुए हैं। सड़क हादसा कनीना-दादरी मार्ग पर हुआ।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई की। सड़क हादसे के कारणों के पीछे स्कूल बस चालक की लापरवाही बताई जा रही है,क्योंकि स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल बस चालक शराब के नशे में था। इस हादसे के तुरंत बाद राहगीरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया,लेकिन मौके पर ही पांच बच्चे दम तोड़ चुके थे और एक की हालत गंभीर बनी हुई थी।दुर्भाग्यवश इस बच्चे ने भी अस्पताल पहुंचने के बाद दम तोड़ दिया।कांग्रेस नेत्री एवं पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने इस घटना पर गहरा शोक प्रकट करते हुए जांच की मांग की और लापरवाही में शामिल सभी पर सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है। वहीं घटना के बाद हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने अस्पताल पहुंच कर घायल बच्चों का हाल चाल जाना। उन्होंने कहा कि इस मामले में ड्राईवर के साथ साथ स्कूल प्रिंसीपल और स्कूल मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि ईद की छुट्टी के बावजूद कैसे स्कूल प्रबंधन ने नियमों का उल्लंघन किया,इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने इस मामले में सख्त कार्रवाई की जा रही है।