सांसद बोले, डर का माहौल बनाकर लड़ते थे चुनाव, रोहतक को बताते थे अपना गढ़
हुड्डा नहीं, बल्कि 152 डी से सीधे चंडीगढ़ जाएंगे नायब सैनी, हुड्डा छोड़ दे सीएम बनने का सपना
भाजपा ने कांग्रेस को घर-घर जाकर वोट मांगने को किया मजबूर, पिता-पुत्र को चल गया पता आखिर कैसे लड़ा जाता है चुनाव
सांसद अरविंद शर्मा ने शहर में कई कार्यक्रमों में की शिरकत, पत्रकारों से भी हुए रुबरु, जनसंपर्क अभियान भी चलाया
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक।भाजपा सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भय का माहौल पैदा करके चुनाव जीतती आ रही थी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की नीति और साफ नीयत के कारण आज भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेताओं को घर-घर जाकर वोट मांगने के लिए मजबूर कर दिया है और हुड्डा पिता-पुत्र को भी पता चल गया कि आखिर चुनाव प्रचार कैसे किया जाता है।, नही ंतो कभी भी भूपेंद्र हुड्डा व उनके बेटे कभी भी चुनाव प्रचार के लिए नहीं आएं। उन्होंने कहा कि भाजपा के चुनाव प्रचार के दौरान विरोध भी गुलाबी गैंग द्वारा किया जा रहा है और यह साबित भी हो गया है, इनकी असलियत सामने आ गई है। लोकसभा चुनाव प्रचार में कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री के चुनाव को मुख्यमंत्री के चुनाव में बदलने का असफल प्रयास कर रही है। सांसद ने कहा कि हुड्डा को अब सीएम बनने का सपना छोड़ देना चाहिए, अब तो नायब सैनी ही 152 डी से सीधे चंडीगढ़ पहंुचेंगे।
शनिवार को सांसद अरविंद शर्मा ने शहर में कई कार्यक्रमों में शिरकत की और जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से मुलाकात की। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ जगह पर उनके चुनाव प्रचार में गुलाबी गैंग द्वारा विरोध करवाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन वह सफल नहीं होंगे, क्योंकि जनता अब इनकी चालाकियों को समझ चुकी हैं। उन्होंने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह किसी भी बीजेपी उम्मीदवार का विरोध ना करें, उनकी इस अपील पर सवाल उठ रहा है कि आखिर दीपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस पार्टी के अन्य नेताओं को लोगों से अपील करने की जरूरत क्यों पड़ी, ये लोग भय का माहौल पैदा कर रोहतक को अपना गढ़ बताते थे। लेकिन 2019 में ही उस गढ़ को भारतीय जनता पार्टी ने भेद दिया था। अब यह लोग लोगों को गुमराह करने पर लगे हुए हैं। दिल्ली वाया चंडीगढ़ जाने वाले दीपेंद्र हुड्डा के ब्यान पर पलटवार करते हुए सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा रोहतक से दिल्ली और दिल्ली से चंडीगढ़ जाने की बात कर रहे हैं, इनको पता नहीं है कि चंडीगढ़ दीपेंद्र हुड्डा नहीं, बल्कि नायब सिंह सैनी रोहतक से सीधे 152 डी होते हुए चंडीगढ़ जाएंगे। उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया कि क्या आरक्षण आंदोलन में बिगड़े माहौल के बाद भी इन लोगों का मन नहीं भरा है, बेरी के विधायक के ब्यान ने यह साफ कर दिया है कि भय का माहौल बनाना चाहते है। उन्होंने लोगों से कहा कि चुनाव में किसी प्रकार का भी भी डर ना माने, प्रशासन चुनाव करवाने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है।
महान नेता, सामाजिक सुधारक और संविधान निर्माता है बाबा साहेब भीमराव आंबेडकरःः सांसद
सांसद अरविंद शर्मा ने पाड़ा मौहल्ले में छात्र सम्मेलन एंव बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती को लेकर आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत की। इस दौरान सांसद ने कहा कि भारत समेत पूरे विश्व में अपने समाज सुधारक कार्यों के लिए सम्मानित बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर हमारे लिए प्ररेणास्त्रोत है। भारत के महान नेता, सामाजिक सुधारक और संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू नामक स्थान पर हुआ था। अनुसूचित जाति वर्ग से जुड़े डॉक्टर आंबेडकर ने अपने जीवन में अनुसूचित जाति के अधिकारों की लड़ाई लड़ी, उन्होंने लॉ और सामाजिक विज्ञान से डिग्री हासिल की और अपनी शिक्षा के बल पर निचले तबके के अधिकारों के लिए संघर्ष किया और वह भारतीय संविधान के जनक थे और उन्होंने समाज के निचले तबके, कमजोर वर्ग, मजदूर और महिलाओं को लेकर जरूरी कदम उठाए और इन्हें सशक्त बनाने के लिए लंबी लड़ाई भी लड़ी। इस अवसर पर रणबीर ढाका, पूर्व मेयर मनमोहन गोयल, राजकमल सहगल, राजेंद्र शर्मा, विपिन गोयल आदि उपस्थित रहें।