पत्रकार के विरूद्ध दर्ज मुकदमा तुरंत किया जाए रद्द
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,22 दिसंबर। पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक अरोड़ा ने मीडिया को धमकाने और कुरुक्षेत्र के एक पत्रकार के विरूद्ध झूठा मुकदमा दर्ज किए जाने की कडी अलोचना करते हुए कहा कि भाजपा के नेता तानाशाही रवैया अपना रहे हैं। कांग्रेस और वे व्यक्तिगत रूप से पत्रकारों के संघर्ष में उनके साथ हैं। अरोड़ा ने कहा कि पत्रकार का कसूर केवल इतना था कि उसने सांसद नायब सैनी व विधायक सुधा के 19 दिसंबर को रखे गए उपवास की पोल खोली थी। पत्रकार द्वारा जारी विडियो में सांसद और सैनी उपवास की घोषणा के बावजूद हैवी ब्रेकफास्ट करते दिखाए गए थे। जिससे खफा हो कर पत्रकार के विरूद्ध झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है। इतना ही नही एक अन्य वायरल विडियो में सांसद और विधायक पत्रकारों को धमकी दे रहे हैं और कुछ घंटे बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाना दर्शाता है कि यह फर्जी मुकदमा इन दोनो नेताओं के कहने पर ही दर्ज किया गया। अरोड़ा ने कहा कि भाजपा नेता अहंकार में डूबे हुए हैं और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को दबाने का प्रयास कर रहे हैं मीडिया ने सच्चाई को दर्शाया है और भाजपा नेताओं की पोल खोली है। उन्होने संघर्ष को समर्थन देते हुए कहा कि दुख की बात है कि मीडिया को भी न्याय पाने के लिए सडक पर उतरना पडा।