तुषार /न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा प्रबंधन समिति में पवन गर्ग को महासचिव चुना गया। पवन गर्ग वैश्य अग्रवाल एजुकेशन इंस्टीट्यूशन रोहतक, गुरु नानक खालसा कॉलेज यमुनानगर, इंदिरा गांधी नेशनल कॉलेज लाडवा, संजय गांधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लाडवा, हिंदू हाई स्कूल लाडवा जैसी अनेकों शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े हुए हैं। पवन गर्ग ने अध्यक्षा सावित्री जिंदल, पूर्व मंत्री का हार्दिक धन्यवाद किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है उसे वह पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाएंगे तथा उनकी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। गर्ग ने पूर्व मुख्यमंत्री बनारसी दास गुप्ता, प्रसिद्ध समाजसेवी श्री घनश्याम दास गोयल और ऊर्जा मंत्री, प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्योगपति ओम प्रकाश जिंदल जी के योगदानों को भी नतमस्तक हो नमन करते हुए कहा कि इन महान शख्सियतों के निर्देशन में चिकित्सा सेवा के उद्देश्य से महाराजा अग्रसेन मेडिकल एजुकेशन और साइंटिफिक रिसर्च सोसाइटी की स्थापना की गई थी।
उन्होंने बताया कि महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज के अध्यक्षा के रूप में सावित्री जिंदल तीसरी बार निर्विरोध चुनी गई है। उन्होंने बताया कि महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा चिकित्सा शिक्षा जगत में निश्चित रूप से सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि अध्यक्षा सावित्री जिंदल जी के निरीक्षण में हाल ही में नेशनल मेडिकल कमीशन की रिपोर्ट के अनुसार महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज उत्तर भारत का नम्बर 1 कॉलेज और देश का नम्बर 2 छात्र पसंदीदा चिकित्सा शिक्षा संस्थान बन चुका है। यह एक उत्कृष्ट उपलब्धि है।
गर्ग ने सावित्री जिंदल और 14वीं-15वीं लोकसभा के सांसद नवीन जिंदल को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि दोनों के कुशल नेतृत्व में यह संस्थान दिन दोगुनी चार चौगुनी तरक्की कर रहा है। अध्यक्षा के निर्देशन में चिकित्सकों द्वारा कालेज में गरीब एवं जरूरतमंदों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जाती है। कॉलेज में चिकित्सा के सभी प्रमुख विभाग और संबंधित सुविधाएं है।