हमारी सरकार ने किसानों के खाते में फसल खराब होने पर 10 साल में 12500 करोड रुपए दिए
देश इस बार कांग्रेस को नेता विपक्ष बनने का मौका भी नहीं देगा
कांग्रेस ने देश को हमेशा तोड़ने का काम किया
कांग्रेस झूठ बोलने और बरगलाने वाली पार्टी
मोदी ने हाईवे के माध्यम से पूरे देश को जोड़ने का काम किया
न्यूज डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा है कि देश में अगर किसानों के किसी ने चिंता की है तो वह नरेंद्र मोदी हैं। नरेंद्र मोदी ने किसानों का खर्चा कम हो और आमदनी ज्यादा हो,इस बात को लेकर हर समय नई-नई योजनाएं बनाने का काम किया और उन्हें लागू करने का काम किया। आज जो लोग किसानों के हितैषी बने बैठे हैं, उनके राज में किसानों पर गोलियां चलाई गई और किसानों की हत्या की गई। नरेंद्र मोदी ने किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में 6000 रुपए प्रति साल देने का काम किया। किसानों के लिए प्रधानमंत्री सिंचाई योजना शुरू की गई। किसानों को सब्सिडी देकर उनके खेत में पानी पहुंचाने का काम किया जिससे किसानों को दोगुना पानी मिला और उनके खेतों में अब दोगुना फसल पैदा होने लगी है। कांग्रेस के राज में किसानों को मुआवजे के रूप में फसल बीमा के 2-5 और 10 रुपए के चेक मिलते थे,लेकिन वर्तमान सरकार ने किसानों के खाते में फसल खराब होने पर 10 साल में 12500 करोड रुपए देने का काम किया है जबकि पिछले सरकार ने 10 साल में केवल 1150 करोड रुपए दिए थे। कांग्रेस शासन के दौरान का 263 करोड रुपए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देने का काम किया। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना लागू की तब नारायणगढ़ में कांग्रेस की नेता शैलजा ने धरना देते हुए इसे किसानों के साथ धोखा बताया था।
आज यमुनानगर साढ़ौरा में भाजपा उम्मीदवार बंतो कटारिया के समर्थन में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस को झूठ बोलने और बरगलाने वाली पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा निकलते हैं और अपने चुनाव घोषणा पत्र में न्याय करने की बात करती है जबकि उसे अपने पूर्वजों के कार्यों को देख लेना चाहिए। कांग्रेस ने देश को जोड़ने नहीं बल्कि देश को तोड़ने का काम किया है। नरेंद्र मोदी ने हाईवे के माध्यम से पूरे देश को जोड़ने का काम किया है हर आदमी का जीवन सरल और सुगम बनाने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में धारा 370 पर पुनर्विचार करने की बात कही है लेकिन यह देश इस बार कांग्रेस को नेता विपक्ष बनने का मौका भी नहीं देगा। उन्होंने कहा कि देश की जनता को मोदी की गारंटी पर विश्वास है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से जो देश का नाम ऊंचा हो रहा है,उसके कारण विदेशों में बैठे भारतीयों का भी सीना चौड़ा हो जाता है। उन्होंने कहा कि आज देश विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है और लगातार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है।नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में देश के गरीब लोगों की चिंता है और इसी चिंता के कारण उन्होंने देश में आयुष्मान कार्ड योजना शुरू की ताकि जरूरत पड़ने पर गरीब आदमी गर्व के साथ अच्छे से अच्छे अस्पताल में अपना इलाज करा सके। गरीब आदमी की चिंता नरेंद्र मोदी ने की और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लेकर आए ताकि देश की गरीब महिलाओं को खाना बनाते समय धुएं का सामना न करना पड़े,उनकी आंखों में आंसू ना आएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 सालों में विकास की नई गाथा लिखी है और तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार बना कर विकास के और नए आयाम स्थापित करेंगे। सभा में जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, डॉक्टर पवन सैनी, शालिनी शर्मा, पूर्व डीजीपी बीएस संधू, रमेश ठसका, भोपाल सिंह खदरी, रामनिवास गर्ग, ईश्वर सिंह पलाका, मदन चौहान, कृष्ण सिंगला, आदित्य चावला, पुनीत बिंदल मुख्य रूप से मौजूद थे।
लोकतंत्र कांग्रेस ने खत्म किया था : कंवरपाल गुर्जर
हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि देश में लोकतंत्र अगर किसी ने खत्म करने का काम किया है,तो वह कांग्रेस है। कोर्ट से एक फैसला इंदिरा गांधी के खिलाफ आने पर देश में इमरजेंसी लगा दी गई। 85000 नेताओं को जेल में बंद कर दिया गया जिसमें से 80000 नेता जनसंघ से जुड़े हुए थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी विपक्ष के लोगों को कार्यकाल पूरा करने नहीं दिया। 100 से ज्यादा बार 356 लगाकर प्रदेश की चुनी हुई सरकारों को भंग किया और राष्ट्रपति शासन लगाने का काम किया। कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जब कांग्रेस हारती है तो वह ईवीएम हैक होने की बात कहती है, लेकिन ईवीएम हैक नहीं होती,बल्कि हम जो हर रोज इस प्रकार की रैलियां कर रहे हैं,उससे लोगों का रुझान भाजपा की तरफ बनता है और लोग वोट डालते हैं तथा भाजपा को चुनते हैं।
हर क्षेत्र में हुआ समान विकास : बलवंत सिंह
पूर्व विधायक बलवंत सिंह साढ़ौरा ने कहा कि मोदी ने देश का विश्व में कद बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल के शासनकाल में जब भी वह क्षेत्र के विकास के लिए मिले तो मुख्यमंत्री ने कभी भी किसी काम के लिए इंकार नहीं किया। स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र पर विशेष जोर दिया गया। इस इलाके में तीन नए कॉलेज बने और अब इस क्षेत्र को मुख्यमंत्री ही मिला है।
प्रधानमंत्री ने गरीबों का ध्यान रखा : बंतो कटारिया
अंबाला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार बंतो कटारिया ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से भाषण देते हुए कहा था कि वह गरीब आदमी है और उन्होंने गरीबों का ध्यान रखा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 12 करोड़ शौचालय बनवाकर महिलाओं को इज्जत देने का काम किया है। प्रधानमंत्री ने पानीपत से “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना लागू की और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा की बेटियों को 5 लाख टैबलेट देकर उनकी शिक्षा को आगे ले जाने का काम किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला सशक्तिकरण में विश्वास रखते हैं उन्होंने महिला आरक्षण बिल पास करने का काम किया और सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से एक लाख लखपति दीदी बनाने का काम किया। उन्होंने कहा कि आज स्थित है कि कांग्रेस के पास अंबाला में चुनाव लड़ने के लिए कोई उम्मीदवार नहीं है।