पूरे देश से जयराम शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थी एक साथ जुड़ेंगे
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 22 दिसम्बर। वैसे तो हरवर्ष भगवान श्री कृष्ण के श्री मुख से उत्पन्न हुई पावन गीता का जन्मोत्सव श्री गीता जयंती महोत्सव ब्रह्मसरोवर के तट पर जयराम विद्यापीठ परिसर में अपने आप में विशेष होता है। हर वर्ष भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं, महाभारत एवं गीता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पूरे राज्य के विभिन्न जिलों के स्कूलों से हजारों विद्यार्थी प्रस्तुतियां देते हैं लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी से बचाव के चलते कोविड 19 के नियमों की पालना करते हुए कार्यक्रमों को संक्षिप्त किया गया है।
जयराम संस्थाओं के मीडिया प्रभारी राजेश सिंगला एवं श्री मती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल की प्राचार्या अंजू अग्रवाल ने बताया कि जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन एवं जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से इस बार गीता जयंती के अवसर पर 25 दिसम्बर को देश के विभिन्न राज्यों सहित हरिद्वार, ऋषिकेश, वृन्दावन, मथुरा, कुरुक्षेत्र, रोहतक, बेरी, सोनीपत, नरवाना, पुण्डरी इत्यादि से करीब 25 हजार से अधिक विद्यार्थी सामूहिक गीता पाठ एवं मंत्रोच्चारण में शामिल होंगे।
परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के मार्गदर्शन में श्री जयराम शिक्षण संस्थान लोहार माजरा स्थित श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल, श्री जयराम महिला कॉलेज ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड डेवलपमेंट, सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय, सेठ हरिबक्श राय लोहिया जय राम महिला पॉलिटेक्निक एवं श्री जयराम संस्कृत महाविद्यालय के ब्रह्मचारियों सहित डी. एस. बी. ऋषिकेश एवं अन्य विद्यालयों व महाविद्यालयों के विद्यार्थी सामूहिक रूप से 25 दिसम्बर को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक ऑनलाइन एक साथ जुड़ने के लिए तैयारी कर रहे हैं।
सिंगला ने कहाकि 25 दिसम्बर के सामूहिक पाठ एवं मंत्रोच्चारण को सफल बनाने के लिए शिक्षकों, विद्वानों एवं जयराम विद्यापीठ के ट्रस्टियों की एक विशेष कमेटी भी बनाई गई है। उन्होंने कहाकि इस वर्ष होने वाला यह ऑनलाइन आयोजन अपने आप में अनूठा एवं नया अनुभव होगा। इस के गूंज विदेशों तक भी पहुंचेगी।