न्यूज डेक्स संवाददाता
यमुनानगर। सोमवार को महेंद्रगढ़ जैसी पीड़ादायक सूचना है,यहां स्कूल से घर जाते समय आटो रिक्शा और मोटर साइकिल की टक्कर में कक्षा 3 की छात्रा की मौत हो गई,जबकि 6 अन्य बच्चे घायल हुए हैं।इस तरह के दर्दनाक हादसों के बाद यातायात सुरक्षा प्रबंधों की पोल खुल कर सामने आ रही है।एक तरह अभी तक जहां महेंद्रगढ़ हादसे के बाद वहां छह बच्चों के परिवारों में अब तक मातम पसरा है,वहीं आठ वर्षीया हिमानी की हादसे में मौत से उसके परिवार वाले गहरे सदमें में है। बताया गया है कि मृतका की पहचान हिमानी के रुप में हुई है। वह एसडी स्कूल जगाधरी वर्कशॉप में कक्षा तीसरी की छात्रा थी।सोमवार को स्कूल की छुट्टी के बाद यह बच्चे ऑटो रिक्शा में सवार होकर अपने घर वीना नगर यमुनानगर कैंप जा रहे थे। इसी दौरान उपरोक्त हादसा पेश आया। पुलिस ने आटो रिक्शा कब्जे में ले लिया है। घायल बच्चों का स्थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतका बच्ची के परिजन रो रो कर बेहाल है। हर शहर में इस तरह के आटो रिक्शा किस तरह से लापरवाही के साथ सड़क पर सरपट दौड़ रहे हैं,यह किसी से छुपा नहीं। हालांकि इस तरह के हादसों के बाद कुछ दिनों तक पुलिस प्रशासन कार्रवाई के नाम पर पैनी नजर जरूर कर लेता है। साहा का हादसा हरियाणा वासी शायद भूले नहीं होंगे और जिन परिवारों ने अपने बच्चे खोये थे वह तो जीवन भर नहीं भूल सकते। तब भी महेंद्रगढ़ हादसे के बाद अब चल रही सख्त कार्रवाई की तरह चला था,बाद में क्या हुआ,वह भी सबके सामने है।