न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के 49वें स्थापना दिवस पर जाट कॉलेज के विद्यार्थी जतीन मलिक को राष्ट्रीय सेवा योजना के वर्ष 2021-22 के लिए स्टेट एनएसएस अवार्ड और यूनिवर्सिटी का सर्वश्रेष्ठ वालिंटियर्स नवाजे जाने पर जाट कॉलेज में खुशियां मनाई गई। प्राचार्या डॉ. शबनम राठी व एनएसएस से जुड़े विद्यार्थियों और शिक्षकों ने कॉलेज पहुंचने पर जतीन मलिक को शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्राचार्या डॉ. शबनम राठी ने बताया कि छात्र जतीन मलिक पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग से एमए का छात्र है। यह कॉलेज में सभी प्रकार की सामाजिक व पर्यावरण से संबंधित गतिविधियों में भाग लेता है। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सांस्कृतिक व शैक्षणिक गतिविधियों में भी हमेशा अग्रणी रहता है। छात्र जतीन इससे पहले भी पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर, राष्ट्रीय युवा संसद, राष्ट्रीय युवा महोत्सव, मीडिया फेस्ट में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर चुका है। सत्र 2021-22 में विश्वविद्यालय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ वालिंटियर भी रह चुका है।इस अवसर डॉ. रमेश डबास, डॉ. सुशीला डबास, डॉ. जसमेर सिंह, डॉ. मनीषा दहिया, डॉ. शमशेर धनखड़, डॉ. शीशपाल राठी मौजूद रहे।