इस प्यार व सम्मान को कभी नहीं भूल सकता : सुभाष सुधा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जिला परिषद के वाइस चेयरमैन धर्मपाल चौधरी डी पी ने जो अभिनंदन समारोह कर जो प्यार व सम्मान दिया है उसको कभी नहीं भूलूंगा । क्षेत्र के लोगों ने जो पगड़ी पहनाई उसकी लाज हमेशा रखूंगा।यह विचार प्रदेश के नवनियुक्त राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने उनके सम्मान में धर्मपाल चौधरी डी पी द्वारा के आर पैलेस में आयोजित अभिनंदन समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि विधायक रहते कभी विकास के कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी।अब तो चंडीगढ़ आप सब की है अब विकास की गंगा बहेगी। सभी लोगों को मिलकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों के भारत का निर्माण करना है। कुरुक्षेत्र लोकसभा में रिकॉर्ड मतों से कमल खिलाकर भाई नवीन जिंदल को विजय बनना है।
राज्य मंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि गांव खेड़ी में नर्सिंग कॉलेज,पलवल में महिला महाविद्यालय,आयुष यूनिवर्सिटी, एलीवेटर ट्रेक, स्टेडियम में सनटेटिक ट्रेक, ब्रह्मसरोवर का चलता पानी सहित सैकड़ों काम किए हैं और किए जा रहें हैं। करोड़ों रुपयों की ग्रांट आपके हल्के में लगी है। जिसका हिसाब मेरे जन्मदिन पर दूंगा। धर्मपाल चौधरी डी पी को इतना सफल कार्यक्रम करने पर बहुत बहुत बधाई। इतनी संख्या में लोग पहुंचे और जो सम्मान दिया मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा।इस प्यार का हिसाब रिकॉर्ड विकास करके दूंगा।राज्यमंत्री का जिला परिषद कुरुक्षेत्र के वाइस चेयरमैन धर्मपाल चौधरी डी पी के नेतृत्व में सैकड़ों गांवों के सरपंचों, ब्लाक समिति के सदस्यों, जिला परिषद कुरुक्षेत्र के सदस्यों ने भव्य स्वागत व अभिनंदन किया और फूलों का बड़ा हार पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर राज्यमंत्री सुभाष सुधा , साहिल सुधा, धर्मपाल चौधरी डी पी के नाम से वैबसाइट का उद्घाटन भी किया गया।धर्मपाल चौधरी ने कहा कि प्रदेश के नवनियुक्त राज्यमंत्री सुभाष सुधा अपनी जुबान के पक्के हैं। अपने साथियों का डटकर साथ देते हैं।यह थानेसर हल्के के लोगों का सौभाग्य है कि उन्हें ऐसा विकासशील व काम के प्रति समर्पित नेता मिला है। हमेशा अपने लोगों की चिंता करने वाले लोकप्रिय नेता का अभिनंदन करते हुए बहुत खुशी हो रही है। धर्मपाल चौधरी ने समारोह में आए सभी लोगों का भारी संख्या में पहुंचने पर आभार व्यक्त किया।
जिला भाजपा के युवा अध्यक्ष साहिल सुधा ने कहा कि सरकार का एक एक पैसा हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। आपके आशीर्वाद से दो बार सुभाष सुधा जी को आपने विधायक बनाया है। आपको बताना चाहता हूं कि हमने प्रत्येक डेरे को पक्की सड़क से जोड़ा। कुरुक्षेत्र में रिकॉर्ड तोड काम किया। हमारा परिवार ईमानदारी राजनीति कर रहा है।अर्जुन अवार्डी दीपक हुड्डा, युवा भाजपा के जिला अध्यक्ष साहिल सुधा, थानेसर ब्लॉक समिति के अध्यक्ष के प्रतिनिधि राममेहर शास्त्री, जिला परिषद कुरुक्षेत्र के सदस्य सुंदर पाल सारसा, सचिन नम्बरदार, सुखविंदर सुखा, ब्रह्मानंद संस्थान के अध्यक्ष रोशन लाल महला, बाबू राम टाया, कर्म सिंह ब्लॉक समिति के सदस्य रोहित,विशाल, बादल, सुरेन्द्र, शीशपाल सैकड़ों सरपंच सहित बहुत नेता व लोग व कार्यकर्ता उपस्थित थे।