‘‘विश्व पटल पर भारत का बढ़ता प्रभाव’’ विषय पर आयोजित हुई प्रतियोगिता
सभी प्रदेशों से प्राप्त श्रेष्ठ 177 निबंधों में से 11 निबंध हुए पुरस्कृत
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित अखिल भारतीय आचार्य निबन्ध प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान के निदेशक डॉ. रामेन्द्र सिंह ने बताया कि ‘विश्व पटल पर भारत का बढ़ता प्रभाव’ विषय पर आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में देशभर के आचार्यों ने प्रतिभागिता की, जिनमें से प्रथम पुरस्कार प्रतिमा सिंह, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, रामबाग, बस्ती को मिला। द्वितीय पुरस्कार मुकेश कुमार गुर्जर, आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक, शिवगंज, सिरोही को मिला। तृतीय पुरस्कार भारती सिन्हा, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बाघमारा, धनबाद को मिला। चतुर्थ पुरस्कार पूजा कश्यप, प्रेम सरिता सर्वहितकारी मॉडल स्कूल, मलोया, चंडीगढ़ ने प्राप्त किया। पंचम पुरस्कार निशी शर्मा, सरस्वती विद्या मंदिर, माध्व ज्ञान केन्द्र, खरकोनी नैनी, प्रयागराज ने प्राप्त किया। प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त करने वालों में अमित कुमार सिंह सरस्वती शिशु मंदिर, आंवला (बरेली), मनमोहन लाल मिश्र, विवेकानन्द शिशु कुंज सी.सै.स्कूल, एन.टी.पी.सी. टाउनशिप, टाण्डा (अम्बेडकर नगर), अंजली शर्मा, श्री राधेश्याम स्वर्णकार सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, विजयगढ़ रोड, सासनी (हाथरस), किरण देवी, माधव गीता विद्या मंदिर, मोरनी हिल्ज (पंचकूला), अमन कुमार सिंह, पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज सरस्वती विद्या मंदिर, हसनपुर, राजगीर, (नालन्दा), श्रीमती वर्षा नोतानी, हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, रमनरेती, वृन्दावन (मथुरा) रहे। डॉ. रामेन्द्र सिंह ने बताया प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को पुरस्कार स्वरूप 5100 रुपये, द्वितीय को 3100 रुपये, तृतीय को 2500 रुपये, चतुर्थ को 2100 रुपये, पंचम को 1500 रुपये तथा प्रोत्साहन पुरस्कार विजेताओं को 1100 रुपये प्रति आचार्य प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर आचार्य निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। यह प्रतियोगिता संपूर्ण देश के विद्या भारती से सम्बद्ध एवं सम्पर्कित विद्यालयों के अध्यापक-अध्यापिकाओं के लिए प्रतिवर्ष आयोजित होती है। ये निबंध मूल्यांकन हेतु देशभर की प्रांतीय समितियों को भेजे जाते हैं। प्रत्येक समिति द्वारा मूल्यांकन उपरांत श्रेष्ठ 5 निबन्धों को राष्ट्रीय कार्यालय विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान, कुरुक्षेत्र को भेजा जाता है। उन्होंने बताया कि देशभर से कुरुक्षेत्र में प्राप्त 177 श्रेष्ठ निबन्धों में से संस्थान के निर्णायक मंडल द्वारा 11 श्रेष्ठ निबन्धों का चयन किया गया है, जिनमें से प्रथम से लेकर पंचम स्थान तक एवं 6 निबन्धों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया है।