प्रसिद्ध समाजसेवी जयभगवान शर्मा रहे मुख्यातिथि, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध व्यवसायी सुनील गोयल ने की
श्रीबा्रह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा ने शांतिकुंज हाल का निर्माण कर किया बड़ा ही सराहनीय कार्य : डीडी
50 लाख की लागत से श्रीब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा ने किया शांतिकुंज हाल का निर्माण : जयनारायण शर्मा
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। श्रीब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा की ओर से शांतिनगर में नवनिर्मित शांतिकुंज हाल का लोकार्पण आज नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं भाजपा नेता पंडित जयभगवान शर्मा डीडी के करकमलों से किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर के प्रमुख व्यवसायी एसके ज्वैलर्स के मालिक सुनील गोयल ने की, जबकि कार्यक्रम में वशिष्ठ अतििथ के रूप में हरियाणा ब्राह्मण सभा के प्रदेशाध्यक्ष पंडित पवन शर्मा पहलवान, प्रसिद्ध समाजसेवी दिलावर सैनी तथा प्रसिद्ध व्यवसायी दीपक शर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभा के मुख्य सलाहकार जयनारायण शर्मा, प्रधान श्याम सुंदर तिवारी तथा प्रधान महासचिव रामपाल शर्मा के नेतृत्व में सभा की ओर से मुख्य अतिथि सहित सभी गणमान्य लोगों का स्वागत किया गया।
सभा के संरक्षक मंडल को पगड़ी बांधकर सभा की ओर से सम्मान दिया गया। जबकि हाल में आर्थिक रूप से सहयोग देने वाले सभी दानवीरों को भी सभा ने अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। वेद मंत्रोच्चारण के बीच आचार्य नरेश के नेतृतत्व में सभा द्वारा संचालित कुरुक्षेत्र संस्कृत वेद विद्यालय के विद्यार्थियों ने लोकार्पण की रस्म अदा करवाई तथा मुख्य अतिथि सहित सभी गणमान्य लोगों का शंख ध्वनि के बीच वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ तिलक कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सभा की ओर से मुख्यातिथि जयभगवान शर्मा डीडी, कार्यक्रम के अध्यक्ष सुनील गोयल, पवन शर्मा पहलवान, दिलावर सैनी, संदीप मदान एडवोकेट और दीपक शर्मा को शाल भेंट कर व पगड़ी बांधकर सम्मानित किया।
अपने संबोधन में मुख्यातिथि जयभगवान शर्मा डीडी ने कहा कि श्रीब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा नगर की सबसे पुरानी एवं धार्मिक संस्था है जो कि धार्मिक कार्यों के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में बढ़चढ़कर भाग लेती है। शांति नगर तथा दीदार नगर के क्षेत्र में ऐसा कोई सार्वजनिक स्थान नहीं था जहां लोग अपने सुखदुख में एकत्रित हो सकें। सभा ने इस विशाल एवं भव्य शांतिकुंज हाल का निर्माण करवाकर बड़ा ही सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सभा के मुख्य सलाहकार जयनारायण शर्मा के मार्गदर्शन में सभा सामाजिक कार्यों में भी बढ़चढ़कर भाग लेती है। जयभगवान शर्मा डीडी ने आश्वासन दिया कि वह सभा द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों में हर संभव सहयोग देंगे। इस हाल के निर्माण से इस क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि सभा मंदिरों और धर्मशालाओं का प्रबंधन संभालती है, जिससे हमारी सनातन परंपराएं जीवित है। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरियाणा ब्राह्मण ब्राह्मण सभा के प्रदेशाध्यक्ष पवन शर्मा पहलवान ने सभा द्वारा शांतिकुंज हाल का निर्माण करने पर बधाई दी। उन्होंने लोगों से भगवान परशुराम जयंती समारोह में 10 मई को आयोजित कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लेने की अपील की।
सभा के मुख्य सलाहकार जयनारायण शर्मा तथा प्रधान महासचिव रामपाल शर्मा ने सभा की गतिविधियों का ब्यौरा देते हुए कहा कि सभा को शांति नगर स्थित दुर्गा मंदिर परिसर का प्रबंधन एक वर्ष पहले ही स्वर्गीय पंडित ताराचंद के परिजनों तथा पुरानी प्रबंधक समिति ने सौंपा था। मंदिर परिसर में यह स्थान दुर्दशा का शिकार था। कई लोगों की निगाहें मंदिर की इस जमीन पर थी। सभा ने दुर्गा मंदिर परिसर का प्रबंधन संभालते ही लगभग 50 लाख की लागत से इस भव्य शांतिकुंज हाल का निर्माण करवाया। उन्होंने दुर्गा मंदिर परिसर का प्रबंधन सभा को सौंपने के लिए स्वर्गीय पंडित ताराचंद के परिजनों विशेषकर अश्विनी कुमार शर्मा व गौरव शर्मा और पुरानी प्रबंधन समिति का आभार जताते हुए कहा कि सभा भविष्य में इस हाल के प्रथम तल पर हाल का निर्माण करवाएगी ताकि इस इलाके के लोगों को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान हो सके। उन्होंने कहा कि यह भी जानकारी दी कि 10 मई को नगर की तीनों ब्राह्मण संस्थाओं श्रीब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा, अखिल भारतीय सारस्वत ब्राह्मण धर्मशाला तथा हरियाणा ब्राह्मण धर्मशाला एवं छात्रावास द्वारा भगवान परशुराम जयंती संयुक्त रूप से हरियाणा ब्राह्मण धर्मशाला परिसर में मनाई जाएगी।
इस अवसर पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन भी होगा। उन्होंने उपस्थित लोगों से भगवान परशुराम जयंती समारोह में बढ़चढ़कर भाग लेने की भी अपील की। उन्होंने यह भी बताया कि सभा द्वारा सेक्टर आठ में 828 वर्ग गज भूमि में मंदिर का निर्माण शुरू किया गया है। अब इस हाल के निर्माण के पश्चात उस मंदिर का निर्माण कार्य भगवान परशुराम जयंती से 10 मई को शुरू किया जाएगा। जयनारायण शर्मा ने बताया कि इस हाल का नाम यह भूमि दान देने वाले स्वर्गीय पंडित ताराचंद की धर्मपत्नी शांति देवी के नाम पर शांति कुंज रखा गया है। उन्होंने बताया कि हाल के निर्माण में शांति नगर, दीदार नगर सहित सभा के सदस्यों ने भी काफी संख्या में आर्थिक सहयोग दिया है। उन्होंने आर्थिक सहयोग देने वाले सभी दानवीरों का आभार जताया और आशा व्यक्त की कि आठ सेक्टर में होने वाले मंदिर निर्माण में भी इसी प्रकार से दानवीरों का सहयोग मिलेगा। सभा के संरक्षक केके कौशिक एडवोकेट ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और सभा द्वारा किए जा रहे कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर साइकिलिंग चैंपियनशिप में विजयी वंशिका शर्मा सुपुत्री पंडित जयकिशन घराड़सी को सभा की ओर से मुख्यातिथि ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय सारस्वत ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा निंदी, सभा के संरक्षक श्रीप्रकाश मिश्रा, निवर्तमान पार्षद नितिन भारद्वाज लाली, राजेश शांडिल्य, पंडित ओम प्रकाश रीतवाल, राजेंद्र जोशी, आरडी शर्मा, सुशील शर्मा शिल्ली, मनोज वशिष्ठ एडवोकेट, चंद्रशेखर गौतम, रामकुमार गौतम, विजय शर्मा कुक्की, सुरेश दानी, अशोक कौशिक, पंडित पवन शर्मा पौनी, केडीबी सदस्य एमके मौदगिल, विजय अत्री, पवन शर्मा लीला, पृथ्वीनाथ गौतम एडवोकेट, अश्वनी शांडिल्य, श्यामाचरण शर्मा, यशपाल शर्मा, डा. मनोज, दीप्ती शर्मा, सरोज शर्मा, राजकुमार शर्मा, मांगेश्वर शर्मा, विशाल मुदगिल, देसराज शर्मा, राजीव अच्चू स्वामी, अनिरुद्ध शर्मा हन्नी सहित अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया।