इस दायित्व अलंकरण समारोह में 12वीं विज्ञान के छात्र मनदीप हुड्डा को छात्र भारती का अध्यक्ष
12वीं कॉमर्स के छात्र आर्यन तुराण को उपाध्यक्ष 12वीं विज्ञान के छात्र लखविंदर को खेल प्रभारी
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र ।गीतानिकेतन आवासीय विद्यालय कुरुक्षेत्र में मंगलवार 30 अप्रैल को आवासीय छात्रों का दायित्व अलंकरण समारोह बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया ।
विद्यालय के सभी छात्रों को देश की प्रमुख नदियों के नाम पर बने चार सदनों – गंगा सदन, यमुना सदन, ब्रह्मपुत्र सदन और रावी सदन में बांटा गया । सभी छात्र प्रातः काल अपने अपने सदन के वेश पहनकर शानदार पथसंचलन करते हुए तथा अतिथियों को सलामी देते हुए माधव विशाल कक्ष में पहुंचे जहां दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती की वंदना के बाद विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा, उपाध्यक्ष ममता सचदेवा, प्रबंधक पवन गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष रणधीर वालिया ने छात्र प्रतिनिधियों को नई जिम्मेदारियां एवं कर्तव्यों के पालन के लिए बैज एवं सदन ध्वज प्रदान किये । उसके बाद विद्यालय के प्राचार्य नारायण सिंह ने सभी सदनों के पदाधिकारियों को निष्ठा पूर्वक अनुशासन एवं जिम्मेदारियां निभाने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर अपने संबोधन में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के समारोह छात्रों के चरित्र, मूल्य और नेतृत्वकारी गुणों को आकार देने में अत्यधिक महत्व रखते हैं। उन्होंने कहा कि नामांकन,चुनाव और नियुक्ति की जिस प्रक्रिया से छात्र प्रतिनिधियों को चुना गया उससे निश्चय ही जिम्मेदारी, जवाबदेही और निर्णय लेने के बारे में मूल्यवान सबक हमारे छात्र सीखेंगे । छात्रों को अपने साथियों का मार्गदर्शन करने, अनुशासन लागू करने और अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व करने की जो जिम्मेदारी दी गई है वह एक सामान्य छात्र को स्कूल का प्रतिनिधि बनने तक के परिवर्तन का प्रतीक है और भविष्य में यही छात्र अपने देश और समाज का उचित मार्गदर्शन करेंगे । अलंकरण समारोह छात्रों को व्यक्तिगत विकास और चरित्र विकास की यात्रा शुरू करने का एक मंच प्रदान करता है। 12वीं विज्ञान के छात्र चिराग बिश्नोई को अनुशासन प्रभारी तथा 12वीं विज्ञान के ही यशवर्धन को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी चुना गया। इसी प्रकार गंगा सदन का नायक रुद्राक्ष सिंगला,यमुना सदन का नायक निर्बान बर्मन,ब्रह्मपुत्र सदन का नायक भुवनेश कंबोज एवं रावी सदन का नायक विदित नोटियाल को चुना गया। बरिष्ठ कोर्डिनेटर नेहा सचदेवा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया एवं वंदेमातरम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।