साइबर सुरक्षा में हरियाणा पुलिस ने स्थापित किए नए कीर्तिमान, देश भर के राज्यों के लिए बनी रोल मॉडल,
साइबर फ्रॉड की 103 करोड़ रूपये से अधिक की राशि को ब्लॉक करते हुए देशभर में अग्रणी हरियाणा पुलिस
पिछले 6 महीने में राज्य पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के चंगुल से बचाए 73 करोड़ रूपये
साइबर फ्रॉड रोकने के लिए 8 बडे़ बैंकों ने मिलाया हरियाणा पुलिस के साथ हाथ, 13 नोडल अधिकारियों कीहरियाणा पुलिस की साइबर टीम 1930 के साथ की तैनाती
एनडी हिंदुस्तान संवाददाता
चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस द्वारा नागरिकों को साइबर वित्तीय धोखाधड़ी से बचाने के लिए किए जा रहे सक्रिय वअभूतपूर्व प्रयासों के चलते प्रदेश की जनता के नवंबर 2021 से कुल 103 करोड़ रूपये की राशि को साइबर ठगी से बचाया गया है जबकि पिछले 6 महीनों में 1 सितंबर 2023 से 30 अप्रैल 2024 तक राज्य पुलिस ने 73 करोड़ रूपये कीराशि को साइबर ठगो के चंगुल से बचाया है। हरियाणा पुलिस की इस उपलब्धि पर अन्य राज्यों ने भी हरियाणापुलिस के इस मॉडल को अपनाने की इच्छा जाहिर की है। भारत सरकार के वित मंत्रालय द्वारा 30 अप्रैल 2024 कोफिनटेक एवं लॉ इन्फोर्समेंट एजेंसियो के साथ विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित बैठक में इसका ताजा उदाहरणदेखने को मिला जब हरियाणा पुलिस द्वारा साइबर अपराध रोकने को लेकर अपनाई गई बैस्ट प्रैक्टिसिज को अन्यराज्यों के साथ सांझा किया गया। इस बैठक में फिनटैक कंपनियों जैसे-गुगलपे, फोनपे, पेटीएम तथा अमेजान सहितइस क्षेत्र से जुड़ी 60 अन्य कंपनियां ने भाग लिया।