न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 24 दिसंबर। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में दाखिले के इच्छुक आवेदकों के लिए अच्छी खबर है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय प्रशासन ने एमटेक, एमसीए व बीटेक सहित कईं कोर्सों में रिक्त पड़ी सीटों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। विश्वविद्यालय के लोकसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डाॅ. दीपक राय ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इस्टरूमेंटेशन विभाग के बीटेक इलैक्ट्रिकल एंड इंस्टरूमेंटेशन इंजिनियरिंग की 49 सीटों एवं लीट की 6 सीटों, एमटेक इलैक्ट्रिकल एंड इंस्टरूमेंटेशन इंजिनियरिंग की 12 सीटों, इंवायरमेंटल स्टडीज में एमटेक एनर्जी एंड इंवायरमेंटल मैनेजमेंट की 5 सीटों, फार्मास्युटिकल साइंस में एम.फार्मेसी की 3 सीटों पर दाखिले के लिए आनलाईन आवदेन किया जा सकता है।
डाॅ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि इच्छुक आवेदक कम्प्यूटर साइंस एंड एप्लिकेशन में एमटेक की 49 सीटों, एमसीए की 4 सीटों, इलैक्ट्रनिक्स साइंस विभाग में एमटेक माईक्रो इलैक्ट्रानिक्स एंड वीएलएसआई डिजाईन की 27 सीटों व यूआईईटी संस्थान में एमटेक के बाॅयोटेक की 13, कम्प्यूटर इंजिनियरिंग की 8 सीटों, एमटेक इलैक्ट्रिकल इंजिनियरिंग की 13 सीटों, एमटेक ईसीई की 9 सीटों, एमटेक मेटिरियल साइंस एंड टेक की 9 सीटों, इंडस्ट्रियल एंड प्रोडक्शन की 9 सीटों, थर्मल इंजिनियरिंग की 15 सीटों व एमटेक साॅफ्टवेयर इंजिनियरिंग की 9 सीटों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि दाखिले के लिए आॅनलाईन 24 दिसम्बर से शुरू हो चुके हैं तथा आवेदन की अंतिम तिथि 29 दिसम्बर निर्धारित है। 30 दिसम्बर को फिजिकल काउंसलिंग सम्बन्धित विभाग में सुबह 9 बजे 11 बजे के बीच होगी। मैरिट के आधार पर दाखिला प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 31 दिसम्बर तक दाखिला फीस जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि दाखिले से सम्बन्धित जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध है।